Uncle's Viral News : स्कूटी पर बैठकर चाचाजी ने चलाई स्कूटी, फिर जो हुआ नज़ारा देख लोगों की छुट गई हंसी- देखें मजेदार वीडियो...

Uncle's Viral News: Uncle drove the scooty while sitting on the scooty, then people laughed after seeing what happened - watch the funny video... Uncle's Viral News : स्कूटी पर बैठकर चाचाजी ने चलाई स्कूटी, फिर जो हुआ नज़ारा देख लोगों की छुट गई हंसी- देखें मजेदार वीडियो...

Uncle's Viral News : स्कूटी पर बैठकर चाचाजी ने चलाई स्कूटी, फिर जो हुआ नज़ारा देख लोगों की छुट गई हंसी- देखें मजेदार वीडियो...
Uncle's Viral News : स्कूटी पर बैठकर चाचाजी ने चलाई स्कूटी, फिर जो हुआ नज़ारा देख लोगों की छुट गई हंसी- देखें मजेदार वीडियो...

Uncle's Viral News : 

 

नया भारत डेस्क : फनी, डांस और शादी से जुड़े वीडियो इन्टरनेट पर वायरल होते हैं. लेकिन अभी जो वीडियो सामने आया है वो इन सबसे अलग है. ये वीडियो एक बुजुर्ग अंकल से जुड़ा हुआ है. इसमें अंकल को स्कूटी चलाने का मन करता है लेकिन वो इसे चलाने का गुर नहीं जानते हैं. अंकल जैसे ही स्कूटी पर सवार होते हैं तगड़ा खेल कर बैठते हैं. फ्रेम में आगे जो कुछ भी दिखा वो हंसा-हंसाकर पेट में दर्द करा देने वाला है. वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. (Uncle's Viral News)

स्कूटी चलाने में हालत हुई खराब

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह अंकल खेत में स्कूटी को देखते ही उस पर सवार हो जाते हैं. उनका काफी मन करता है कि वो भी स्कूटी को चलाएं. लेकिन वो जैसे ही इसे स्टार्ट करते हैं बैलेंस खो बैठते हैं. खेत से जुड़े गड्ढे में वो स्कूटी सहित धड़ाम हो जाते हैं. स्कूटी एक तरफ चली जाती है और अंकल उछलकर गड्डे से भी दूर जा गिरते हैं. (Uncle's Viral News)

अब स्कूटी नही चलाएंगे चाचाजी-