भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश क्रार्यकारिणी सदस्य नीरज गुर्जर को राज्य सरकार ने बनाया जोधपुर हाईकोर्ट में क्रिमिनल मामलों के AAG




जोधपुर। अधिवक्ता नीरज गुर्जर जोधपुर हाई-कोर्ट में राजकीय अधिवक्ता मय अतिरिक्त महाधिवक्ता (AAG) नियुक्त, राज्य की और से क्रिमिनल मामलो में करेंगे पैरवी। संभवतः अब तक के सबसे युवा राजकीय अधिवक्ता मय अतिरिक्त महाधिवक्ता होंगे गुर्जर।मूलतः भीलवाड़ा के निवासी है नीरज गुर्जर। संभवतः गुर्जर समाज के पहले राजकीय अधिवक्ता मय अतिरिक्त महाधिवक्ता होंगे नीरज गुर्जर। राजस्थान सरकार ने जोधपुर हाईकोर्ट में दो अधिवक्ताओं को बनाया राजकीय अधिवक्ता मय अतिरिक्त महाधिवक्ता एक जोधपुर निवासी दीपक चौधरी एवं दूसरे नीरज गुर्जर को बनाया राजकीय अधिवक्ता मय अतिरिक्त महाधिवक्ता (A.A.G)। मेवाड़ से पहले भी फ़रज़ंद अली रह चुके है AAG, अभी जोधपुर हाईकोर्ट में माननीय न्यायाधीश है फ़रज़ंद अली। गुर्जर के राजकीय अधिवक्ता मय अतिरिक्त महाधिवक्ता (A.A.G) बनने पर पूरे मेवाड़ में ख़ुशी की लहर।