गांजा के प्रकरण में बस्तर पुलिस की कार्यवाही, थाना बोधघाट में 01 प्रकरण में 01 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही

गांजा के प्रकरण में बस्तर पुलिस की कार्यवाही, थाना बोधघाट में 01 प्रकरण में 01 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही
गांजा के प्रकरण में बस्तर पुलिस की कार्यवाही, थाना बोधघाट में 01 प्रकरण में 01 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही

गांजा के प्रकरण में बस्तर पुलिस की कार्यवाही

थाना बोधघाट में 01 प्रकरण में 01 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही

आरोपिया के कब्जे से 7.500 किलोग्राम गांजा, नगदी रूपये 780/- बरामद ।

जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 37,500/- रूपये ।

एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही। 

 

नाम आरोपिया :-

कमला विमल उर्फ काचखायी पति स्व बीरबल विमल उम्र 62 वर्ष निवासी कुम्हारपारा गुरूघासीदास वार्ड, सुलभ शौचालय गली जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.)

 

जगदलपुर। उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अवैध रूप से गांजा विक्रय करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। थाना बोधघाट को सूचना मिली कि किसी महिला के द्वारा कुम्हारपारा जगदलपुर में अवैध गांजा विक्रय किया जा रहा है।

सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लालजी सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।

उक्त टीम के द्वारा कुम्हारपारा क्षेत्र में एक संदिग्ध महिला की पहचान कर घेराबंदी कर पकडा गया जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम श्रीमती कमला विमल उर्फ काचखायी निवासी कुम्हारपारा जगदलपुर का होना बतायी, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास प्लास्टिक बोरी में अवैध रूप से रखे प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा कुल 7.500 किलोग्राम एवं नगद रूपये 780/- मिला, जो प्रतिबंधित मादक पदार्थ की श्रेणी में आता है।

इस संबंध में पूछताछ करने पर संदेहीयान के द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया। आरोपी कमला विमल उर्फ काचखायी का उक्त कृत्य एन.डी.पी.एस. एक्ट की परिधि में आने पर उक्त मादक पदार्थ गांजा 7.500 किलोग्राम (अनुमानित कीमत रूपये 37,500/-) एवं गांजा की बिक्री से प्राप्त राशि नगद रूपये 780/- आरोपी के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया।

आरोपी के विरूद्ध थाना बोधघाट में धारा 20 (ख)  एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। मामले में आरोपीया श्रीमती कमला विमर्ल उर्फ काचखायी को विधिवत् गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया। 

 

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक - लालजी सिन्हा  

उप निरी. - प्रमोद ठाकुर 

सउनि. - सुजाता डोरा

प्रधान आरक्षक - लवण पाणीग्राही, उमेश चंदेल, राजेश सिंह  

आरक्षक - भूपेन्द्र मरकाम, भगवती भतरा