आम आदमी पार्टी जगदलपुर प्रत्यासी नरेन्द्र भवानी को मिल रहा अपार जन समर्थन,23 सालो से भाजपा कांग्रेस ने मुलभुत सुविधाओ पर नहीं किया कार्य और इस बार भी इन विषयों पर नहीं है इनका मुद्दा बदलाव संभव - भवानी आप प्रत्यासी




आम आदमी पार्टी जगदलपुर प्रत्यासी नरेन्द्र भवानी को मिल रहा अपार जन समर्थन,23 सालो से भाजपा कांग्रेस ने मुलभुत सुविधाओ पर नहीं किया कार्य और इस बार भी इन विषयों पर नहीं है इनका मुद्दा बदलाव संभव - भवानी आप प्रत्यासी
जगदलपुर : मामले मे आम आदमी पार्टी प्रत्यासी नरेन्द्र भवानी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है की लगातार वे अपने समर्थको के साथ गांव वार्ड बैठको मे शामिल हो कर आशीर्वाद ले रहें है आम जन मानस का मिल रहा अपार समर्थन, मुहीम एक मौका केजरीवाल को का अपील कर रहें है तेज बदलाव का है माहौल निश्चित रूप से होगा बदलाव !
वही भवानी ने कहा की पुरे 23 वर्ष भाजपा कांग्रेस को बस्तर की जनता ने विकास करने का मौका दिया मुलभुत सुविधाओ पर कार्य करने का मौका दिया बावजूद आज भी लोग अपने इलाज के बाहार जाते है, आज भी सरकारी अस्पतालो टेस्ट दवाई की व्यवस्था नहीं सरकारी एम्बुलेंस की लगभग कोई सुविधा नहीं, तो वही सरकारी स्कूलों का हाल भात खाऊ स्कुल मे तब्दील कर दिया गया कोई गुडवत्ता नहीं पढ़ाई मे कई स्कूलों मे तो टीचर तक नहीं, पेयजल जैसा महत्वपूर्ण कार्य पर काम आज तक लगभग हुवा नहीं आज भी कई इलाको मे पेयजल की सुविधा नहीं, बिजली कट की समस्या आज तक बनी हुई है सडक पर काम, स्कुल पर काम, अस्पताल पर काम, बिजली पर काम, अन्य मुलभुत सुविधाओ पर काम अगर पिछले 23 सालो से भाजपा कांग्रेस ने किया होता तो आज यह समस्या वर्तमान मे भी नहीं बना होता भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने लगातार पुरे 23 सालो से आम जनता को ठगने का ही कार्य किया किन्तु अब समय परिवर्तन है अब समय काम की राजनीति करने वालों का, दिल्ली पंजाब मॉडल पड़ेगा इन्हे भारी एक ही बम भाजपा कांग्रेस खत्म !
आज सुबह से ही कई चर्च का दौरा कर अपील किया एक मौका केजरीवाल को, कुम्हारपारा भवानी चौक दुर्गा मंडप पंडाल पहुँच माता रानी का आशीर्वाद लिया और लोगो से किया अपील समय है बदलाव का कहा,वही ग्राम पंचायत तिरिया सामन्य बैठक कर माताओ भाइयो से आशीर्वाद लिया इसके बाद ग्राम पंचायत बाबू सेमरा मे भव्य स्वागत के साथ अपने समर्थकों का बैठक लेकर मुहीम एक मौका केजरीवाल को का मुहीम को तेज करने का किया निवेदन !