रणविजय सिंह देव जी के पहल से योगेश्वर को मिला एक नया जीवन ।




लखनपुर सितेश सिरदार:–ब्लॉक लखनपुर के ग्राम पंचायत जमगला निवासी योगेश्वर कुमार आत्मज श्री मंगलू राम ,उम्र 22 वर्ष को सिकल सेल की बीमारी थी । सिकल सेल एनीमिया की वजह से योगेश्वर दोनों कूल्हे की हड्डी की गंभीर बीमारी से जुझ रहा था, रक्त की कमी के चलते वह काफी कमजोर हो गया था और उनके दोनों कूल्हे की हड्डी भी खराब हो रही थी । पिछले छः माह से वह कमजोरी की वजह से ठीक से चल भी नहीं पा रहा था जिसके चलते वह घर में ही रहता था, परिजन बीमारी की वजह से बहुत चिंतित थे इलाज के लिए पैसे की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी तभी युवा नेता श्री रणविजय सिंह देव जी से उनके परिजन मुलाकात किए और अपनी परेसानी बताई तभी श्री रणविजय सिंह देव जी ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदितेश्वर शरण सिंह देव जी से सहयोग के लिए अपनी बात रखी और आदित्येश्वर बाबा के विशेष सहयोग से योगेश्वर कुमार का इलाज अस्पताल अधीक्षक डॉ लखन सिंह व हड्डी रोग के डॉ अरुणेश व डॉ अनुरंजन के निगरानी में सफल ऑपरेशन संभव हो सका ।यह मेडिकल कॉलेज में किसी मरीज का दूसरा कुल्हा प्रत्यारोपण का सफल ऑपरेशन है ।इस सहयोग के लिए परिजन श्री रणविजय सिंह देव जी और आदियेश्वर शरण सिंह देव जी का आभार जताया है ।।