इनर व्हील क्लब ऑफ राँची साउथ ने गरीब बिटिया को दिया खुशियों का सौगात...

इनर व्हील क्लब ऑफ राँची साउथ ने गरीब बिटिया को दिया खुशियों का सौगात...
इनर व्हील क्लब ऑफ राँची साउथ ने गरीब बिटिया को दिया खुशियों का सौगात...

इनर व्हील क्लब ऑफ राँची साउथ ने गरीब बिटिया को दिया खुशियों का सौगात
 

झारखंड : कडरू बस्ती में रहने वाली जस्सी बेटी की शादी होने वाली है। इनर व्हील क्लब ऑफ राँची साउथ की सभी मेम्बर्स ने उसे गृहस्थी शुरू करने में मदद किया। घरेलू रोजमर्रा की जरूरतों के सामानों के अलावा उसे कपड़े, गहने और पैसों के जरिए आशीर्वाद दिया। रसोई के सारे बर्तन- एक ड्रम सेट, बड़ा टीन का बाक्स, कुकर, साड़ी, घड़ियाँ, पर्स, शृंगार सामग्री, दूल्हे के कपड़े और भी बहुत सारा स्नेह वस्तुओं के रूप में दिया गया। 
जस्सी और उसकी माँ ने इसके लिए क्लब को धन्यवाद भी दिया। इस अवसर पर प्रेसीडेंट नीलम, पूर्व अध्यक्षा कान्ति, सुमन, शिल्पी, नीलू, तनुजा सहित कई सदस्यायें मौजूद थी।