Whatsapp Block: वॉट्सऐप पर किसने किया है आपको ब्लॉक, इस आसान तरीके से कर सकते हैं चुटकियों में पता...देखे डिटेल्स...
Whatsapp Block: Who has blocked you on WhatsApp, you can find out in a jiffy in this easy way...see details...




Whatsapp Block:
नया भारत डेस्क : Whatsapp का यूज हमारी लाइफ में रोजाना तेजी से बढ़ रहा है, जिनके पास स्मार्टफोन होता है. शुरुआत में जब वॉट्सऐप आया था तो इसमें बहुत लिमिटेड फीचर थे लेकिन धीरे-धीरे इसमें कई खास फीचर्स जुड़ गए हैं और अब सहूलियत भी काफी बढ़ गई है. वॉट्सऐप के जरिए अब लोग एक दूसरे से कनेक्ट रहते हैं और कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो पूरा दिन मैसेज में लगे रहते हैं. (Whatsapp Block)
अब फोटो भेजना हो, वीडियो सेंड करना हो या कोई डॉक्यूमेंट भेजना हो, सिर्फ वॉट्सऐप के जरिए ही सारा काम हो जाता है. लेकिन हम कई बार ये देखते हैं कि हम किसी को लगातार मैसेज कर रहे हैं और सामने से कोई जवाब नहीं आ रहा है. तो अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो मान कर चलिए ये अच्छा संकेत नहीं है और हो सकता है कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है.
बहुत बार ऐसा होता है कि जब हम जान ही नहीं पाते हैं कि हम ब्लॉक हो चुके हैं. तो अगर आपको भी कभी ये शक रहता है कि कहीं आप ब्लॉक तो नहीं हो गए हैं तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे संकेत के बारे में जो अगर आपको वॉट्सऐप पर दिखे तो समझ लीजिए कि आप ब्लॉक हो चुके हैं. (Whatsapp Block)
Last Seen नहीं दिख रहा है -
अगर आपको किसी के अकाउंट में Last seen नहीं दिखाई दे रहा है तो ऐसा हो सकता है कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है. हालांकि ये ध्यान में जरूर रखें कि हो सकता है कि उस शख्स ने अपनी प्राइवेसी सेटिंगसे लास्ट सीन ऑफ किया हो. (Whatsapp Block)
WhatsApp Bio का न दिखना -
अगर आपको लंबे समय तक किसी का बायो नहीं दिख रहा है तो ऐसा हो सकता है कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है. (Whatsapp Block)
नहीं लग रहा है वीडियो या वॉयल कॉल -
अगर आपक किसी को वॉट्सऐप कॉल करते हैं और कभी लगता ही नहीं है तो आपको ये समझ लेना चाहिए कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है. (Whatsapp Block)
WhatsApp Status का न दिखना -
अगर आपको काफी समय तक कभी किसी का स्टेटस ही नहीं दिखता है तो ये हिंट है कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है.(Whatsapp Block)
Profile Photo हिडेन रहना -
अगर आपको किसी की प्रोफाइल फोटो कभी दिखी ही नहीं तो ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि आप ब्लॉक हो चुके हैं. लेकिन ध्यान रहे कि ऐसा भी हो सकता है कि किसी ने प्राइवेसी के लिए आपका नंबर सेव न किया हो और प्रोफाइल फोटो के लिए My Contacts except… सेलेक्ट कर लिया हो. (Whatsapp Block)
Message का deliver न होना -
अगर किसी को आपका मैसेज डिलीवर ही नहीं हो रहा है तो ये हो सकता है कि आपको उस शख्स ने ब्लॉक कर दिया हो, क्योंकि अगर कोई वॉट्सऐप पर है और आपका मैसेज डिलीवर नहीं हो रहा है. (Whatsapp Block)