Bricks Price Hike: ईटों की कीमत में होगी भारी बढ़ोतरी, सरकार हर ईट पर लेगी टैक्स जाने क्या होगा नया रेट....

Bricks Price Hike: There will be a huge increase in the price of bricks, the government will take tax on every brick, don't know what will be the new rate.... Bricks Price Hike: ईटों की कीमत में होगी भारी बढ़ोतरी, सरकार हर ईट पर लेगी टैक्स जाने क्या होगा नया रेट....

Bricks Price Hike: ईटों की कीमत में होगी भारी बढ़ोतरी, सरकार हर ईट पर लेगी टैक्स जाने क्या होगा नया रेट....
Bricks Price Hike: ईटों की कीमत में होगी भारी बढ़ोतरी, सरकार हर ईट पर लेगी टैक्स जाने क्या होगा नया रेट....

मुख्यमंत्री नीतीश सरकार ने टैक्स नहीं चुकाने वाले ईंट-भट्ठों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। ईट भट्टों के मालिकों को 1 सप्ताह की मोहलत दी गई है। इसके साथ उन्हें अंतिम चेतावनी दी गई है। इसके बाद अगर वह टैक्स का भुगतान नहीं करते हैं तो इस भट्टे को बंद कर दिया जाएगा। यही नहीं उनकी ईटों को भी जप्त कर लिया जाएगा। इसका सीधा असर घर बनाने वाले लोगों पर पड़ेगा। (Bricks Price Hike)

बिहार के खान एवं भूतत्व विभाग ने सभी जिलों को सख्त दिशा निर्देश दिया है। इसके अनुसार खनिज विकास पदाधिकारी और खान निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में कम से कम पांच पांच ईट भट्टों का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जो ईट भट्टा टैक्स नहीं दे उन्हें तत्काल रुप से बंद करते हुए सील कर दिया जाए एवं उनकी ईटों को भी जप्त कर लिया जाए। (Bricks Price Hike)

अब तक राज्य भर में बड़ी संख्या में संचालित ईट भट्टे टैक्स नहीं देतें थे। ऐसे भट्ट संचालकों पर अब सरकार की सख्ती शुरू हो गई है। टैक्स नहीं देने के कारण ईट भट्टों के मालिक कम कीमत में ईट बेचने में सक्षम थे। टैक्स देने के बाद अब ग्राहकों से ईटों का ज्यादा कीमत वसूल लेंगे। (Bricks Price Hike)