चिकित्सा अधिकारी सस्पेंड : इमरजेंसी ड्यूटी से गायब थे डॉ साहब….फिर जो हुआ…लापरवाही के कारण जन्म से पूर्व हो गई शिशु की मृत्यु….हुए निलंबित...जाने पूरा मामला…….

राज्य शासन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव कुमार तिग्गा को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि डॉ तिग्गा द्वारा आपातकालीन ड्यूटी से नदारद रहते हुए अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरती गई।

चिकित्सा अधिकारी सस्पेंड : इमरजेंसी ड्यूटी से गायब थे डॉ साहब….फिर जो हुआ…लापरवाही के कारण जन्म से पूर्व हो गई शिशु की मृत्यु….हुए निलंबित...जाने पूरा मामला…….

.......

अंबिकापुर : राज्य शासन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव कुमार तिग्गा को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि डॉ तिग्गा द्वारा आपातकालीन ड्यूटी से नदारद रहते हुए अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरती गई। उनका यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का स्पष्ट उल्लंघन है।

निलंबन अवधि में डॉ तिग्गा का मुख्यालय सीएमएचओ कार्यालय जिला बलरामपुर -रामानुजगंज नियत किया गया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

 

ज्ञातव्य है कि पिछले मंगलवार की शाम को एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया था। चिकित्सक के नदारद रहने तथा नर्स के लापरवाही के कारण जन्म से पूर्व शिशु की मृत्यु हो जाने के मामले में संयुक्त संचालक एवं सीएमएचओ सरगुजा द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग  रायपुर को आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया गया था।