CG में शव दफनाने को लेकर बवाल:लोगों ने कहा- परिवार मूल धर्म में लौटे तभी होगा अंतिम संस्कार; महिला की मौत के बाद गांव में तनाव...

Ruckus regarding dead body immersion in CG: People said - funeral will be similar to the restrictions in the family's original religion; Tension in village after woman's death...

CG में शव दफनाने को लेकर बवाल:लोगों ने कहा- परिवार मूल धर्म में लौटे तभी होगा अंतिम संस्कार; महिला की मौत के बाद गांव में तनाव...
CG में शव दफनाने को लेकर बवाल:लोगों ने कहा- परिवार मूल धर्म में लौटे तभी होगा अंतिम संस्कार; महिला की मौत के बाद गांव में तनाव...

छत्तीसगढ़ रायपुर धमतरी.... मगरलोड विकासखंड के ग्राम पंचायत खैरझीटी में साहू परिवार ताराचंद साहू की मां फग्नीबाई साहू 70 वर्ष का रात्रि 3 बजे मौत हो गया सुबह परिवार के लोग गांव के शासकीय भूमि में शव को दफनाने की बात हुई तो ग्रामीणों ने कहा जब वह गांव की रीति नियम को नहीं मानता और ईसाई धर्म परिवर्तित कर ईसाइयों की रीति नियम को अपनाता है तो गांव के बाहर शव को दफन करने की बात हुई जिस पर तनाव बढ़ने लगा और साहू से ईसाई धर्म में परिवर्तित परिवार के लोग पुलिस सुरक्षा सहित तहसीलदार नायब तहसीलदार को बात से अवगत कराया...

सुबह 9 बजे से दोपहर 3 तक ईसाई धर्म में परिवर्तित साहू परिवार गांव के शासकीय भूमि में दफन करने अड़े रहे...वही सैकड़ो की संख्या में पहुंचे बजरंगी दल के कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों ने भी लाश को गांव के बाहर दफन करने अड़े रहे ग्राम खैरझीटी में 3 परिवार के लोग ईसाई धर्म में परिवर्तित हो गए हैं....

माहौल लगातार तनावपूर्ण होने से वृद्ध महिला की लाश को सड़क पर रखकर ईसाई धर्म में परिवर्तित साहू परिवार लोग घर अंदर दुबक गए उसके साथ ईसाई धर्म मानने वाले गोपालपुरी धमतरी चरोटा गातापार छाती मंदरोद कमरोद के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे...

पुलिस तहसीलदार के काफी मशक्कत करने के बाद शव को एंबुलेंस वाहन मंगाकर मोहदी ले जाने की सहमति बनी और शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर एंबुलेंस की गाड़ी से बाहर के लिए रवाना किया गया...तब कहीं मामला शांत हुआ वृद्ध महिला की लाश को परिवार द्वारा रोड में छोड़ देने पर बजरंगियों ने हनुमान चालीसा पाठ किया और शव को रखे जगह पर गोबर से लिप कर पवित्रीकरण किया गया बजरंगियों द्वारा विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं लगातार जय श्री राम के नारे लगाते रहे और गांव को हिंदू धर्म में आस्था रखने की बात कही और जो अपने हिंदू धर्म के इष्ट देवो को नहीं मानता, लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले ईसाई मिशनरियों का विधर्मियों का लगातार विरोध करने की बात कही ग्रामीण अध्यक्ष शैलेंद्र साहू सचिव टीकम कश्यप सरपंच ललित ध्रुव उप सरपंच ओंकार साहू सहित बजरंग दल के संदीपअग्रवाल जिला अध्यक्ष रंजीत साहू विभाग मंत्री बजरंग दल छत्तीसगढ़ चित्रेश साहू डाकेश्वर साहू इंद्र कुमार निखिल सत्यम रामचंद्र देवांगन योगेश योगेंद्र प्रांजल रवि कुमार भीम यादव सहित सैकड़ो बजरंगी सेना के साथ ग्रामीण जन उपस्थित रहे मामला को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक निपटाने में तहसीलदार प्रेमु साहू, नायब तहसीलदार डहरिया मगरलोड थाना प्रभारी सहायक निरीक्षक चंद्रकांत साहू सहायक उप निरीक्षक तेजू राम सिन्हा प्रधान आरक्षक जैतराम सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान उपस्थित रहे।