CG ब्रेकिंग : सीमेंट कंपनी में लगी भीषण आग, काला धुआं देख लोगों के उड़े होश, मचा हड़कंप, आग बुझाने में जुटी दमकल की छह गाड़ियां....

खपराडीह स्थित श्री सीमेंट के एएफआर सेक्शन में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई है। आग की वजह से उठता काला धुआं दूर से देखा जा सकता है, लेकिन कंपनी प्रबंधन ने इस बड़ी घटना की सूचना तक पुलिस को देना मुनासिब नहीं समझा है।

CG ब्रेकिंग : सीमेंट कंपनी में लगी भीषण आग, काला धुआं देख लोगों के उड़े होश, मचा हड़कंप, आग बुझाने में जुटी दमकल की छह गाड़ियां....
CG ब्रेकिंग : सीमेंट कंपनी में लगी भीषण आग, काला धुआं देख लोगों के उड़े होश, मचा हड़कंप, आग बुझाने में जुटी दमकल की छह गाड़ियां....

बलौदाबाजार। खपराडीह स्थित श्री सीमेंट के एएफआर सेक्शन में भीषण आग लग गई है। आग की वजह से उठता काला धुआं दूर से देखा जा सकता है, लेकिन कंपनी प्रबंधन ने इस बड़ी घटना की सूचना तक पुलिस को देना मुनासिब नहीं समझा है।

बताया जा रहा है कि कंपनी के अंदर एएफआर सेक्शन में खुले में डंप किए गए कचरे में यह आग लगी है, जिसका धुंआ फैल गया है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। आग लगने से कंपनी सहित आसपास के गाँव में हड़कंप की स्थिति है। आग बुझाने की कवायद में आसपास सीमेंट संयंत्रों से दमकल की छह गाड़ियां लगी हुई हैं।

आगजनी की बड़ी घटना के बाद भी सीमेंट कंपनी प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। कंपनी के अधिकारियों ने न तो थाने में सूचना दी है, और न ही संपर्क करने पर कोई जवाब दे रहे हैं। सुहेला थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी होने से इंकार किया है। बहरहाल, भीषण गर्मी के बीच डंप में आग लगना सीमेंट कंपनी की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है, जिसकी जांच होने के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा।