BOLLYWOOD NEWS : 'बाजीराव सिंघम' का हुआ ट्रांसफर, Singham Again में बने J&K के पुलिस ऑफिसर?

BOLLYWOOD NEWS

BOLLYWOOD NEWS : 'बाजीराव सिंघम' का हुआ ट्रांसफर, Singham Again में बने J&K के पुलिस ऑफिसर?
BOLLYWOOD NEWS : 'बाजीराव सिंघम' का हुआ ट्रांसफर, Singham Again में बने J&K के पुलिस ऑफिसर?

BOLLYWOOD NEWS : निर्देशक रोहित शेट्टी की Singham Again को लेकर अभिनेता अजय देवगन का नाम लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है।

हाल ही में फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हुई थीं। इस बीच अब सिंघम अगेन से अजय देवगन (Ajay Devgn) का लेटेस्ट लुक सामने आया है। इसके साथ ही इस बार वह जम्मू और कश्मीर के पुलिस ऑफिसर बने हैं.

सिंघम फिल्म फ्रेंचाइजी का कारवां आगे की तरफ बढ़ चला है। आने वाले समय में सिंघम अगेन (Singham Again) यानी इस फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

लंबे वक्त से अजय देवगन (Ajay Devgn) का नाम इस मूवी को लेकर चर्चा में बना हुआ है। 

बाजीराव सिंघम के अवतार में अजय की वापसी के लिए फैंस बेताब हैं। इस बीच singham again से अभिनेता का लेटेस्ट लुक सामने आया है।

जिसे निर्देशक रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और बताया है कि इस बार अजय कौन से राज्य के पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाएंगे।

ऐसे में अब सिंघम अगेन में उनका अंदाज और किरदार काफी अलग होने वाला है। हाल ही में इस मूवी की शूटिंग की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हुई थीं, जिनमें अजय अभिनेता जैकी श्रॉफ संग कश्मीर में सूट करते हुए नजर आए थे। Singham Again