Ananya Panday Celebrate Birthday With Aditya Roy Kapur : बॉयफ्रेंड संग अपने बर्थडे को रोमांटिक बनाने विदेश निकलीं ये एक्ट्रेस, एक साथ दिखे एअरपोर्ट पर...

Ananya Panday Celebrate Birthday With Aditya Roy Kapur: This actress went abroad with her boyfriend to make her birthday romantic, seen together at the airport... Ananya Panday Celebrate Birthday With Aditya Roy Kapur : बॉयफ्रेंड संग अपने बर्थडे को रोमांटिक बनाने विदेश निकलीं ये एक्ट्रेस, एक साथ दिखे एअरपोर्ट पर...

Ananya Panday Celebrate Birthday With Aditya Roy Kapur : बॉयफ्रेंड संग अपने बर्थडे को रोमांटिक बनाने विदेश निकलीं ये एक्ट्रेस, एक साथ दिखे एअरपोर्ट पर...
Ananya Panday Celebrate Birthday With Aditya Roy Kapur : बॉयफ्रेंड संग अपने बर्थडे को रोमांटिक बनाने विदेश निकलीं ये एक्ट्रेस, एक साथ दिखे एअरपोर्ट पर...

Ananya Panday Celebrate Birthday With Aditya Roy Kapur: 

 

नया भारत डेस्क : बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों प्यार की हवा चल रही है। जहां नज़र जाएगी वहीं आपको रोमांस देखने को मिलेगा। बीते कुछ दिनों से रूमर्ड लव बर्ड्स अनन्या पांडे (Ananya Panday) और पॉपुलर बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) भी इन्हीं वजहों से चर्चाओं में बने हुए हैं। इन्हें लगातार साथ में स्पॉट किया जा रहा है। हाल ही में इस कपल को डिनर डेट पर देखा गया था। वहीं, अब इनके साथ में विदेश जाने की खबर सामने आई है। (Ananya Panday Celebrate Birthday With Aditya Roy Kapur)

मुंबई एयरपोर्ट से वीडियो हुआ वायरल

दरअसल, कल अनन्या पांडे का बर्थडे है। एक्ट्रेस कल 25 साल की होने वाली हैं, ऐसे में अब वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ इस दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए वेकेशन पर निकल गई हैं। ऐसा एक वीडियो का दावा है कि अनन्या और आदित्य अब साथ में बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं। अब इस रूमर्ड कपल अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया है। इन दोनों की मुंबई एयरपोर्ट से कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अनन्या का बर्थडे मनाने के लिए ये दोनों मालदीव गए हैं। (Ananya Panday Celebrate Birthday With Aditya Roy Kapur)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

अलग-अलग निकला रूमर्ड कपल

वैसे तो इन दोनों ने चालाकी दिखाते हुए अलग-अलग एयरपोर्ट जाने का फैसला किया। लेकिन यूजर्स इतने भी बेवकूफ नहीं हैं कि उन्हें कुछ समझ न आए। बस धुंआ देखते ही सभी लोगों को आग कहां लगी है ये समझ आ गया। बता दें, अनन्या जहां एयरपोर्ट पिंक टॉप और डेनिम जींस में पहुंची थीं। वहीं, आदित्य इस दौरान ग्रे टीशर्ट में दिखाई दिए। कैजुअल लुक में ये कपल काफी अट्रैक्टिव लग रहा था। ऐसे में फैंस मालदीव से इनकी तस्वीरें वायरल होने का इंतज़ार कर रहे हैं। (Ananya Panday Celebrate Birthday With Aditya Roy Kapur)

पहले भी वायरल हुईं रोमांटिक फोटोज 

पिछली बार जब ये दोनों छुट्टियां मनाने गए थे तब इनकी सोशल मीडिया पर कई रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए थे। हालांकि, अभी तक इस कपल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया है। लेकिन इन्हें हमेशा साथ देखकर फैंस मान चुके हैं कि अनन्या और आदित्य एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वैसे भी खुद अनन्या ने करण जौहर (Karan Johar)के शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) में रिवील किया था कि उन्हें आदित्य रॉय कपूर अट्रैक्टिव लगते हैं। बस इसके बाद से ही इनके अफेयर की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं। (Ananya Panday Celebrate Birthday With Aditya Roy Kapur)