बेमेतरा जिले के स्थानीय युवक युवतियों को मिले रोजगार,उद्योग विभाग एम ओ यू करने से पहले करे सुनिश्चित:प्रज्ञा निर्वाणी




बेमेतरा जिले में उद्योग और सब्सिडी का लाभ और रोजगार बाहरी लोगों को,अब ये खेल नही चलेगा : प्रज्ञा निर्वाणी*
संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिला को प्रदेश शासन ने आकांछि जिला घोषित किया है, कुछ उद्योगों को तो 100 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है,ताकि बेमेतरा में उद्योग धंधे स्थापित हों और स्थानीय लोगो को,युवक युवतियों को रोजगार मिले,काम मिले, जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक को पत्र लिख कर कहा है कि एम ओ यू करने से पहले यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि जिले के मानव संसाधन का उपयोग किया जाएगा नियुक्तियां बाहरी लोगों की नही होगी,यहाँ के युवा भी तकनीकी,प्रबंधन और कौशल से दक्ष हैं उन्हें मौका दिया जाना चाहिए,तभी उद्योग स्थापित करने की मंजूरी मिले वरना प्रदूषण झेले स्थानीय ग्रामीण और नौकरी मिले बाहरी लोगों को यह कतई मंजूर नही होगा,
राज्य सरकार उद्योग प्रोत्साहन के लिए 60 से 100 प्रतिशत अनुदान और छूट दे रही है, कौड़ी के मोल जमीन दे रही है,पानी और बिजली की व्यस्था करके अनुकूल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर के देगी, यह छूट जनता के टैक्स के पैसों की है ऐसे में जो भी उद्योग स्थापित किये जायें ज्यादा से ज्यादा मानव संसाधनों पर आधारित रहे न कि औटोमेटिक सयंत्र जिसमे अधिकतम काम मशीनों से होता है,
जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने यह भी कहा कि जिले में कंडरका में लगे उद्योग धंधों में सी एस आर फण्ड का उपयोग का भी सोशल आडिट की जरूरत है,सी एस आर सिर्फ कागजों पर चल रहा है,जमीनी रूप से अंचल के लोगो को कोई लाभ नही मिल पा रहा है,जिला पंचायत सदस्यों की समिति गठित कर शीघ्र ही वस्तु स्थिति की जानकारी के लिए उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता साहू को कहा है, प्रज्ञा निर्वाणी ने यह आरोप लगाया है कि सी एस आर के नाम पर करोड़ों रुपयों का काम के नाम पर सिवाय खाना पूर्ति और लीपा पोती के कुछ भी नही हुआ है,उद्योग विभाग के अधिकारियों को इसमे ध्यान देना चाहिए..