CG - साधू के वेश में शैतान : 108 बार ओम नमः शिवाय का जाप करने बोला, फिर गले से सोने की चेन लेकर हुए फरार, संकट आने का डर बताकर करते थे ठगी, 6 गिरफ्तार......

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पुलिस ने साधुओं के वेश में ठगी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से सोने की चेन भी बरामद हुई है। सभी आरोपी मध्यप्रदेश के खरगौन के निवासी हैं।

CG - साधू के वेश में शैतान : 108 बार ओम नमः शिवाय का जाप करने बोला, फिर गले से सोने की चेन लेकर हुए फरार, संकट आने का डर बताकर करते थे ठगी, 6 गिरफ्तार......
CG - साधू के वेश में शैतान : 108 बार ओम नमः शिवाय का जाप करने बोला, फिर गले से सोने की चेन लेकर हुए फरार, संकट आने का डर बताकर करते थे ठगी, 6 गिरफ्तार......

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पुलिस ने साधुओं के वेश में ठगी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से सोने की चेन भी बरामद हुई है। सभी आरोपी मध्यप्रदेश के खरगौन के निवासी हैं। जगदलपुर में ठगी के बाद आरोपी आंध्रप्रदेश की तरफ जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने आंध्र के कृष्णा जिले के नंदीग्राम से ठगों को गिरफ्तार कर लिया। 

जानिए पूरा मामला 

दरअसल, पीड़ित अरूण कुमार वर्मा ने ठगी की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई थी। 3 अगस्त की सुबह साढ़े ग्यारह बजे नयापारा कार्यलय में छह लोग साधु के भेष में पहुंचे। आरोपियों ने घर की समस्या और दुकान की समस्या को पूजा पाठ और शुद्धिकरण मंत्र से दूर करने की बात कही। पीड़ित उनके झांसो में आकर पूजा पाठ के लिए राजी हो गया।

इस दौरान आरोपियों ने एक रूद्राक्ष की माला निकालकर पीड़ित अरूण कुमार को पहना दिया और उसके गले की सोने की चेन निकाल लिया। ठगी के बाद 108 बार आंख बंद कर ओम नमः शिवाय करने को कहा। जैसे ही जाप शुरू हुई तो आरोपी मौका देख फरार हो गये।

ठगी की इस शिकायत को जगदलपुर पुलिस ने गंभीरता से लिया और एडिशनल एसपी महेश्वर नाग के नेत्त्व में जांच शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य डाटा से आरोपीय का मारुति इको सफेद रंग की MP 09 DC 5527 में भागना पता चला। आरोपियों को आंध्र प्रदेश के थाना नंदीगामा जिला कृष्णा से आंध्र प्रदेश पुलिस के सहयोग से पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ पर जुर्म स्वीकार किए एवं सोने की चैन बरामद की गई। आरोपी सुरेश नाथ के ऊपर देश भर में कुल 25 अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया है।

आरोपियों के नाम

1. सोहन नाथ पिता सुरेश नाथ उम्र 20 साल निवासी ग्राम उन, इन्द्रा कालोनी नदीपारा थाना उन जिला खरगौन (म०प्र०)

02. शंकर नाथ पिता उत्तम नाथ उम्र 19 साल निवासी ग्राम कसरावत थाना कसरावत जिला खरगौन (म०प्र०)

03. सुरेश नाथ पिता स्व0 रामनाथ उम्र 42 साल निवासी ग्राम उन इन्द्रा कालोनी नदीपारा थाना उन जिला खरगौन (म०प्र०) 25 अपराध पंजीबद्ध देश भर में

04. विक्की नाथ पिता उत्तम नाथ उम्र 24 साल निवासी ग्राम कसरावत वार्ड कंमाक 04 थाना कसरावत जिला खरगौन (म०प्र०)

05. बालू कोर पिता बादया कोर उम्र 60 साल जाति भिलाले निवासी बाजूडपुरा बिटेर पंयायत थाना बल्लकवाडा जिला खरगौन (म०प्र०)

06. हेमू नाग पिता हरचंद नाग उम्र 40 साल निवासी कसरावत वार्ड कंमाक 04 थाना कसरावत जिला खरगौन (म०प्र०)