Protect Phone From Water And Color : होली का मजा आपको कही पड़ ना जाएगी महंगी, इस तरह अपने मोबाइल को रंग और पानी से बचाएं, जान ले जरुरी टिप्स...
Protect Phone From Water And Color: The fun of Holi will not cost you dearly, in this way protect your mobile from color and water, know the important tips... Protect Phone From Water And Color : होली का मजा आपको कही पड़ ना जाएगी महंगी, इस तरह अपने मोबाइल को रंग और पानी से बचाएं, जान ले जरुरी टिप्स...




Protect Phone From Water And Color :
नया भारत डेस्क : होली का त्योहार ही ऐसा है कि रंगों की मस्ती में खेलना सभी को खूब पसंद होता है। होली पर रंग, अबीर और भांग की मस्ती में अक्सर लोग मोबाइल फोन का ध्यान रखना भूल जाते हैं। फोन में पानी और रंग चला जाता है। होली पर अक्सर लोगों के फोन गीले होने या फिर खराब होने के किस्से सुनते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आप खूब फोटो खींचें और सेल्फी भी लें और आपका फोन सही सलामत भी बना रहे तो हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं। इससे होली के इस त्योहार को भी जमकर इंजॉय भी कर पाएंगे और फोन खराब होने की फिक्र भी नहीं सताएगी। (Protect Phone From Water And Color)
होली पर फोन को पानी और रंग से कैसे बचाएं?
-
होली के दिन कब कहां से कोई रंग और पानी आपको भिगोकर चला जाए पता नहीं। इसलिए होली के दिन अपनी कीमती फोन को मार्केट में मिलने वाले वाटरप्रूफ कवर में ही रखें। (Protect Phone From Water And Color)
-
आपके हाथ रंगों और पानी से गीले होते हैं। ऐसे में कई बार फोन से फोटो खींचते वक्त या फिर बात करते वक्त फोन का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए जरूरी है कि हाथ को सुखाकर ही फोन का उपयोग करें। (Protect Phone From Water And Color)
-
अगर आपको फोन साथ में कैरी करते हुए होली खेलनी है तो इसके लिए किसी वाटरप्रूफ पाउच या बैग का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो किसी बैग के अंगर पॉलीथिन में भी फोन को रख सकते हैं। (Protect Phone From Water And Color)
-
अगर आप रंगो और पानी से पूरी तरह भीगे हुए हैं। आपका सिर गीला है तो फोन को कान पर लगाकर बात न करें। बेहतर होगा कि स्पीकर ऑन करके बात करें। नहीं तो सिर से पानी आपके फोन में जा सकता है। (Protect Phone From Water And Color)
-
होली पर बात करने के लिए आप इयरफोन या ब्लूटूथ का इस्तेमाल करें। इससे मोबाइल फोन गिरने या फिर गीला और रंग लगने से बच जाएगा। (Protect Phone From Water And Color)
-
अगर फोन में पानी चला जाए तो किसी को कॉल न करें और न ही किसी का फोन पिक करें। इससे फोन में स्पार्किंग हो सकती है। तुरंत फोन को ऑफ कर दें और बैटरी को निकाल कर सूखे कपड़े से पोंछ कर सुखा लें। (Protect Phone From Water And Color)
-
एक घरेलू उपाय कर सकते हैं कि फोन भीगने पर उसे पोंछ लें और फिर चावल के डिब्बे में घुसाकर बीच में रख दें। इसके करीब 12 घंटे बाद फोन को निकालें और ऑन कर लें। इससे फोन के अंदर की नमी सूख जाएगी। (Protect Phone From Water And Color)