MLC.यूपी इलेक्शन 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से बीजेपी को झटका लगा है. निर्दलीय चुनाव लड़ रही अन्नपूर्णा सिंह ने जीत हासिल की।
MLC. UP Election 2022: BJP has got a setback from Varanasi,




NBL, 13/04/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. MLC. UP Election 2022: BJP has got a setback from Varanasi, the parliamentary constituency of Prime Minister Narendra Modi. Annapurna Singh, who was contesting as an independent, won.
यूपी विधान परिषद के चुनाव में बीजेपी ने फिर दो तिहाई बहुमत हासिल कर जबरदस्त प्रदर्शन कर दिया है. अब कई बड़ी जीत के बावजूद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीक्ष क्षेत्र वाराणसी से बीजेपी को झटका लगा है, पढ़े विस्तार से..।
वहां पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं अन्नपूर्णा सिंह ने बाजी मार ली है. वे बड़े अंतर से इस चुनाव को जीत गई हैं.
पिछले दो दशक से वाराणसी MLC सीट पर बाहुबली बृजेश सिंह के परिवार के कब्जे की विरासत को उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने बखूबी आगे बढ़ाया है. उन्होंने 4,234 मत पाकर बड़ी जीत हासिल की है. अब उन पर ऐसा आरोप है कि उनके द्वारा धनबल का इस्तेमाल किया गया. ये सवाल जब आजतक ने उनसे पूछा तो उनकी तरफ से स्पष्ट जवाब आया.
अन्नपूर्णा सिंह ने कहा कि जो लोग बाहुबल का आरोप लगा रहें हैं, वे बाहुबल का मतलब ही नहीं जानते हैं. जनता ने इसका फैसला कर दिया है कि हम कैसे हैं? बीजेपी के कार्यकर्ता और समर्थकों का साथ पाकर चुनाव जीतने के सवाल पर अन्नपूर्णा सिंह ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है. जनता का साथ मिला है. जीत का श्रेय जनता को जाता है.
अन्नपूर्णा सिंह विधान परिषद का चुनाव जीतने के बाद अब अपने क्षेत्र की महिलाओं के लिए काफी कुछ करना चाहती हैं. उनका कहना है कि वे हर क्षेत्र में ज्यादा काम करना चाहती हैं. खासकर जिस क्षेत्र में महिला पीछे है, उन्हें आगे बढ़ाने का काम करेंगी. वैसे अन्नपूर्णा सिंह ने चुनाव जरूर निर्दलीय लड़ा है लेकिन उनका बीजेपी और सीएम योगी के प्रति झुकाव स्पष्ट दिखता है. इस सवाल पर उन्होंने बताया है कि उनका विकास कार्य सबसे अच्छा लगता है और वे सभी को एक समान देखते हैं. किसी में भेदभाव से नहीं देखते हैं.
वैसे विधान परिषद चुनाव की बात करें तो यूपी में दो तिहाई बहुमत के साथ फिर से सत्ता में आई बीजेपी ने अब 36 में 33 विधान परिषद की सीटों पर जीत हासिल कर ऊपरी सदन में भी दो तिहाई सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है।