पटवारी सस्पेंड CG ब्रेकिंग: पटवारी निलंबित.... निलंबन आदेश जारी.... ये है गंभीर आरोप.... देखें आदेश........




बलौदाबाजार 14 जुलाई 2021। बलौदाबाजार-भाटापारा में एक पटवारी को निलंबित किया गया है। पटवारी द्वारा किसानो से पैसे की मांग किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसके बाद भरतलाल वर्मा पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन आदेश अनुविभागीय अधिकारी कसडोल जिला बलौदाबाजार-भाटापारा ने जारी किया है।
नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक जारी आदेश में अनुविभागीय अधिकारी कसडोल ने कहा है कि भरतलाल वर्मा पटवारी हल्का नंबर 40 चांदन रा.नि.म. चांदन तहसील कसडोल, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) द्वारा नामांतरण कार्य हेतु किसानो से पैसे का मांग किया गया है। जिसका विडियो रिकार्डिंग वाट्सअप के माध्यम से वायरल किया गया है। विडियो में स्पष्ट रूप से यह पता चलता है कि पटवारी द्वारा पैसे की मांग किया जा रहा है।
नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक जारी आदेश में अनुविभागीय अधिकारी कसडोल ने आगे कहा है कि हल्का पटवारी का यह कृत्य कदाचरण की श्रेणी में आता है। अतः छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के अंतर्गत भरतलाल वर्मा हल्का पटवारी 40 चांदन राजस्व निरीक्षक मण्डल चांदन तहसील कसडोल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय कसडोल के (कानूनगों शाखा ) नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
देखें आदेश
