श्री वरूथिनी एकादशी पर महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी ने हरिद्वार में माँ गंगा आरती पूजन की

श्री वरूथिनी एकादशी पर महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी ने हरिद्वार में माँ गंगा आरती पूजन की
श्री वरूथिनी एकादशी पर महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी ने हरिद्वार में माँ गंगा आरती पूजन की

भीलवाड़ा। श्री हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन मंगलवार को हरिद्वार पहुँचे, बैसाख माह की श्री वरूथिनी एकादशी के अवसर पर स्वामी जी ने माँ गंगा के दर्शन, दीप प्रज्वलन कर पूजन व आरती कर समस्त विश्व के लिए प्रार्थना की। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी ने बताया कि, इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा करने से कष्ट एवं दुख दूर होते है, स्वामी जी के साथ आश्रम के संत गोविंदराम, ब्रह्मचारी इंद्रदेव, कुणाल व सिद्धार्थ ने भी माँ गंगा का पूजन अर्चन किया।