CG:जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा ( कुसमी ) में पढ़ने वाले बच्चों को आवश्यक सुविधा नहीं मिलने से पालकों में भारी आक्रोश ...पालको ने किये बेमेतरा DM के पास शिकायत..पालको ने कहा उक्त अव्यवस्था के लिए शाला प्रबंधन ( प्राचार्य ) जिम्मेदार है..पढिये पूरी खबर




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय कुसमी में संचालित है जो वहां पढने वाले बच्चों को जो सुविधा मिलना चाहिए वैसा नही मिल रहा है मूलभूत सुविधाओ का अभाव , अव्यवस्था का अलाम है जिससे पालकों में भारी आक्रोश व्याप्त है जिससे सभी पालक बेमेतरा कलेक्टर के पास शिकायत किया गया है
बता दे की पढने वाले बच्चे 6 से 10 वीं तक जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा ( कुसमी ) जिला बेमेतरा ( छ 0 ग 0 ) में अध्ययनरत् है जहाँ पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है ( जिसमें खाने पीने एवं अन्य सुविधा सम्मिलि है ) उक्त अव्यवस्था के लिए शाला प्रबंधन ( प्राचार्य ) जिम्मेदार है
जांच के अन्य बिन्दु इस प्रकार है
1.यह कि जवाहर नवोदय विद्यालय में खान पान का व्यवस्था उचित एवं पर्याप्त नहीं है जैसे की बच्चों को शाला में फल का वितरण करते लेकिन आवश्यक मात्रा में कम दिया जाता है , निर्धारित मेनु के अनुसार नहीं दिया जा रहा है
2. यह कि बच्चों से पढ़ाई संबंधी जानकारी प्राप्त कर शिक्षकों से चर्चा करने पर विषयक शिक्षक द्वारा चर्चा पर ध्यान नहीं दिया जाता है । जो कि चिंता का विषय है
3.यह कि बच्चों से प्राप्त समस्या के संबंध में चर्चा करने पर पालको के विद्यालय से चले जाने के बाद शिक्षकगण बच्चों के ऊपर मानसिक दबाव बनाते है । ताकि बच्चा भविष्य में अपने पालकों से अपनी समस्या न रख सके । शिक्षक का यह व्यवहार बच्चों में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से दिखाई देते है
4 यह कि विद्यालय में काउन्सलर द्वारा काउंसिलिंग के बाद बच्चों के समस्या के संबंध में कोई निराकरण नहीं किया जाता है जो बच्चों के मानसिक विकास में बाधक है तथा यह व्यवस्था उचित नहीं है
यह कि उक्त नवनिर्मित विद्यालय भवन में मूलभूत व्यवस्था का अभाव है साथ ही बच्चों से मिलने आने वाले पालकों के लिए किसी भी प्रकार ( छाया या पानी ) की व्यवस्था नही है पालकगण मुख्य द्वार पर धूप और वर्षा में खड़े रहने के लिए विवश है , इस प्रकार पालको से दुर्व्यवहार किया जा रहा है ।
6. विद्यालय भवन आज पर्यन्त अपूर्ण ( आधा अधूरा ) स्थिति में है । - अतः उपर्युक्त बातों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करतें हुए जवाहर नवोदय विद्यालय की गरिमा को बनाये रखा जाना चाहिए । हर स्थिति में बच्चों की उज्जवल भविष्य निर्माण हमारी पहली प्राथमिकता है
शिकायत करने वालो मेंपीटीसी मेंबर कृष्ण कुमार साहू जलेश्वर सिंह राजपूत शिवेंद्र गायकवाड मुरली सिन्हा प्रदीप गुड्डा पटेल फणींद्र असोले चेतन देवांगन अमित पटेल प्रकाश वर्मा अर्जुन साहू कुलेश्वर रॉवटे तुला राम साहू मनोज पटेल हनुमान देवांगन नारायण पटेल राजकुमार पटेल धर्मेंद्र देवांगन मनोहर तुरकाने