CG कर्मचारी सस्पेंड : शासकीय कार्य में व्यवधान डालना पड़ा महंगा, कलेक्टर ने किया कर्मचारियों को निलंबित…जाने पूरा मामला…
CG employee suspended: Interruption in government work was costly, Collector suspended the employees




CG employee suspended: Interruption in government work was costly, Collector suspended the employees
दंतेवाड़ा 19 नवंबर 2022: दंतेवाड़ा जिले में पशुधन विकास विभाग के एक बाबू को अपने ही विभाग के डीडी कार्यालय के दफ्तर में ताला जड़कर हड़ताल पर जाना महंगा पड़ गया. बाबू के इस कृत्य को शासकीय कार्य में बाधा मानते हुए कलेक्टर ने बाबू को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा के पशुधन विकास विभाग में पदस्थ लिपिक विष्णुप्रसाद सोरी ने बगैर किसी अधिकारी की अनुमति लिये अपने ही विभाग के डीडी के दफ्तर में ताला जड़ दिया था. इतना ही नही बिना अपने उच्चाधिकारियों को सूचना दिए और अनुमति लिये वह हड़ताल में शामिल होने चला गया. कलेक्टर को जब यह वाक्या पता चला तब उन्होंने त्वरित कार्यवाई करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले लिपिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.