पिछले साल हुए भारी बारिश से केवतरा पचपेड़ी पहुंच मार्ग हो गया है पूरी तरह छतिग्रस्त कई महीनो से सरपंच मंगल पाटले काट रहे अधिकारीयों के चक्कर नहीं टूट रही अधिकारीयों की नींद




मस्तूरी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत केवतरा में पिछले शाल भारी बारिश से छतिग्रस्त हुआ पचपेड़ी केवतरा को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग अभी तक बन नहीं पाया है जिसके लिए केवतरा सरपंच मंगल पाटले भारी प्रयास कई महीनो से कर रहे है पर कहि से भी सहयोग नहीं मिलने की वजह से रोड की स्थिति और भी बिगड़ती जा रही है जो थोड़ा बहुत चलने लायक थी वो भी धीरे धीरे टूट कर भरभरा कर गिरने लगा है जो ग्रामीणों की चिंता बढ़ा रही है मालूम हो कि पिछले शाल मस्तूरी क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा भारी बारिश से भारी नुकसान हुआ था कई ग्राम पंचायतों का पूरा रोड बह गया था कई ग्राम पंचायत तो ऐसे थे जो पूरी तरह से जलमग्न हो गया था पर सभी जगह कार्य करवा लिया गया है और यथास्थिति लगभग सामान्य हो गई है और कुछ पंचायतो में अभी भी काम हुआ ही नहीं है पर केवतरा ग्राम पंचायत में एक रोड पूरी तरह से भरभरा गया है इस रोड का ना कोई अधिकारी सुध ले रहा है ना ही आपदा विभाग ज्ञात हो कि सेंट्रल गवर्नमेंट से आपदा प्रबंधन विभाग को आदेशित किया गया था कि जो जो ग्राम पंचायत इस त्रासदी से गुजरा है और जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाए पर इस ग्राम पंचायत में उस रोड का हाल अभी तक जैसा का तैसा है कुछ दिनों में बारिश भी आने वाला है और बारिश आने के बाद यह रोड पूरी तरह से बह जाएगा अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आपदा विभाग के अधिकारियों की नींद कब तक खुलती है और वह कब तक इस रोड का शुद्ध लेते हैं और इसको रिपेयरिंग कराते