पुलिस ने छापेमारी कर जुआडियो को धरदबोचा ।

पुलिस ने छापेमारी कर जुआडियो को धरदबोचा ।
पुलिस ने छापेमारी कर जुआडियो को धरदबोचा ।

 

 

 

पंडरिया/मुखबीर से सूचना मिलने पर कि तालाब पार धुलिया पारा पंडरिया में कुछ जुआडी लोग जुआ खेल रहे है कि सूचना पर पंडरिया पुलिस द्वारा रेड कार्यवही किया जहां पर जुआ खेलने वाले पुलिस को आते देख कुछ जुआडी भाग गये मौके पर जुआ खेलते आरोपी 1.रामप्रसाद देवांगन पिता राधेलाल उम्र 50 वर्ष साकिन गोपीबंदपारा वार्ड नं0 03 पंडरिया 2.चंदन बंजारे पिता शिवकुमार बंजारे उम्र 20 साल समरूपारा वार्ड 01 पंडरिया 3.राजा धुलिया पिता नारायण धुलिया उम्र 24 साल साकिन धुलियापारा थाना पंडरिया 4.कैलाश धुलिया पिता बुद्धु धुलिया उम्र 32 साल साकिन धुलिया पारा थाना पंडरिया को रंगे हाथ पकडा गया आरोपीयों से कुल जुमला रकम 1800 रूपये एवं 52 पत्ती तास एवं एक प्लास्टिक की फट्टी को जप्त किया गया आरोपीयों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गयी। थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे के द्वारा अवैध जुआ-सटटा व शराब व कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी ।