7th Pay Commission News : सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी पर लगी मुहर! इस दिन खाते में आएगा पैसा
7th Pay Commission News




7th Pay Commission News in Hindi लंबे समय से महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने होली से पहले बड़ी सौगात दे दी है। केंद्र सरकार की ओर से डीए में बढ़ोतरी किए जाने के बाद अब राज्य की सरकारों ने अपने अधिनस्त कर्मचारियों को सौगात देने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार भी जल्द ही कर्मचारियों को सौगात देने वाली है। सूत्रों की मानें तो अप्रैल महीने की सैलरी में बढ़े हुआ महंगाई भत्ते की रकम आ सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने की पूरी तैयारी कर ली है और होली से पहले सौगात दे सकती है। बताया जा रहा है कि ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्वीकृति मिलने के बाद मार्च माह का वेतन जिसका भुगतान अप्रैल में होगा, उसके साथ बढ़े डीए के नगद भुगतान का आदेश जारी किए जाने का अनुमान है।
डीए में बढ़ोतरी किए जाने के बाद प्रदेश के कर्मचारियों को 50 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। कर्मचारियों को जनवरी 2024 से बढ़े हुए डीए का लाभ मिलने लगेगा। सातवें वेतनमान वाले कार्मिकों के लिए आदेश जारी हो जाने के बाद पांचवें और छठवें वेतनमान से आच्छादित कर्मचारियों के डीए में वृद्धि का आदेश भी वित्त विभाग की तरफ से जारी किया जाएगा।
राज्य सरकार द्वारा बढ़ी दर से महंगाई भत्ते की घोषणा होने पर करीब 10 लाख राज्यकर्मियों और आठ लाख शिक्षकों का वेतन बढ़ जाएगा। करीब 12 लाख पेंशनरों की महंगाई राहत में भी चार फीसदी का इजाफा हो जाएगा।