Underwater Viral News : शख्स ने कर दिया कमाल! पानी के अंदर 6 मिनट तक साँस रोककर रहा, नज़ारा देख उड़ जायेंगे होश- देखें विडियो...

Underwater Viral News: The person did wonders! Hold your breath underwater for 6 minutes, you will be blown away by the sight - watch the video... Underwater Viral News : शख्स ने कर दिया कमाल! पानी के अंदर 6 मिनट तक साँस रोककर रहा, नज़ारा देख उड़ जायेंगे होश- देखें विडियो...

Underwater Viral News : शख्स ने कर दिया कमाल! पानी के अंदर 6 मिनट तक साँस रोककर रहा, नज़ारा देख उड़ जायेंगे होश- देखें विडियो...
Underwater Viral News : शख्स ने कर दिया कमाल! पानी के अंदर 6 मिनट तक साँस रोककर रहा, नज़ारा देख उड़ जायेंगे होश- देखें विडियो...

Underwater Viral News : 

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक विडियो देखने को मिलते है, जिनमे से कुछ नज़ारे लोगों को अन्दर तक हिला कर रख देते है. अभी इसी तरह का एक विडियो सामने आया है. जिसमे एक शख्स पानी के अंदर 2-3 मिनट नहीं बल्कि पूरे 6 मिनट तक अपनी सांसें रोक कर रखने का कारनामा कर दिखाया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स स्विमिंग पूल के तल में आकर खड़ा हो जाता है. (Underwater Viral News)

उसके बाद चार लोग और आकर पानी के अंदर सांस रोककर खड़े होने का साहस कर दिखाते हैं, लेकिन डेढ़ मिनट होते-होते उनमें से दो लोगों की हालत खराब हो जाती है और वो ऊपर चले जाते हैं. इसके बाद दो मिनट होते ही एक और शख्स ऊपर चला जाता है और फिर ढाई मिनट होने पर वो चौथा शख्स भी चला जाता है, लेकिन एक शख्स पूरे 6 मिनट तक पानी के अंदर ही टिका रहता है. ये बहुत बड़ी बात है. (Underwater Viral News)

देखिए वीडियो-