Maggi price hike :मैगी लवर को जोरदार झटका…मैगी के शौकीनों को अब चुकानी होगी इतनी कीमत.... आज से इन चीजों के भी बढ़े दाम.... जानिए और क्या-क्या हुआ महंगा.....

Price hike of maggi pay such price eat Maggi know what else became expensive

Maggi price hike :मैगी लवर को जोरदार झटका…मैगी के शौकीनों को अब चुकानी होगी इतनी कीमत.... आज से इन चीजों के भी बढ़े दाम.... जानिए और क्या-क्या हुआ महंगा.....

...

Price hike of maggi: मैगी और चाय खाने वालों को जोरदार झटका लगा है। और भी कई प्रोडक्टस के दाम बढ़े है। हिंदुस्तान यूनीलिवर और नेस्ले ने चाय, कॉफी, मिल्क और नूडल्स की कीमतें 14 मार्च से बढ़ा दी हैं। मैगी और चाय के शौकीनों को अब इसके लिए और ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। हिंदुस्तान यूनीलिवर (HUL) और नेस्ले ने अपने कई प्रोडक्टस की कीमत में बढ़ोतरी की है। चाय, कॉफी, मिल्क और नूडल्स की कीमतें 14 मार्च यानी आज से बढ़ा दी गई हैं। बढ़ती मंहगाई के बीच लोगों को एक और तगड़ा झटका लगा है। 

 

HUL ने ब्रू कॉफी की कीमत में 3-7% और ब्रू गोल्ड कॉफी जार की कीमत में 3-4% तक की बढ़ोतरी की है। इंस्टेंट कॉफी पाउच के दाम भी 3% से लेकर 6.66% तक बढ़ गए हैं। ताजमहल (Taj Mahal) चाय की कीमत में 3.7% से लेकर 5.8% तक की बढ़ोतरी हुई है। ब्रूक बॉन्ड (Brooke Bond) की सभी तरह की चाय की कीमतें 1.5% से लेकर 14% तक बढ़ गई हैं। HUL ने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई के कारण कंपनी को यह फैसला लेना पड़ रहा है। नेस्ले इंडिया ने भी मैगी की कीमतें 9 से 16% तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा कंपनी ने मिल्क और कॉफी पाउडर की कीमतें भी बढ़ा दी हैं। 

 

अब बढ़ी हुई कीमत के बाद, 70 ग्राम मैगी के एक पैकेट के लिए 12 रुपये की जगह 14 रुपये चुकाना होगा। वहीं 140 ग्राम वाले मैगी मसाला नूडल्स के लिए 3 रुपये अधिक देने पड़ेंगे। 560 ग्राम वाले मैगी के पैक के लिए पहले 96 रुपये देना पड़ता था, लेकिन, अब इसके लिए 105 रुपये चुकाना पड़ेगा। नेस्कैफे क्लासिक कॉफी पाउडर के दाम 3-7% तक बढ़ गए हैं। वहीं 25 ग्राम वाले नेस्कैफे का पैक अब 2.5% महंगा हो गया है। इसके लिए 78 रुपए के बजाय अब 80 रुपए चुकाना होगा। इसके साथ ही 50 ग्राम वाले नेस्कैफे क्लासिक के लिए 145 रुपए के बजाय 150 रुपए चुकाना होगा। नेस्ले ने एक लीटर वाले A+ मिल्क की कीमतें भी बढ़ा दी हैं। पहले इसके लिए 75 रुपए चुकाने पड़ते थे जबकि अब 78 रुपए देने होंगे।