Rape With Female Patient : जांजगीर में इलाज कराने आई युवती की डॉक्टर ने लूटी अस्मत, पुलिस ने किया अरेस्ट

औषधालय में इलाज कराने आने वाली युवती को शादी का झांसा देकर बार बार दुष्कर्म करने वाले आरोपी आयुर्वेदिक डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

Rape With Female Patient : जांजगीर में इलाज कराने आई युवती की डॉक्टर ने लूटी अस्मत, पुलिस ने किया अरेस्ट
Rape With Female Patient : जांजगीर में इलाज कराने आई युवती की डॉक्टर ने लूटी अस्मत, पुलिस ने किया अरेस्ट

जांजगीर। औषधालय में इलाज कराने आने वाली युवती को शादी का झांसा देकर बार बार दुष्कर्म करने वाले आरोपी आयुर्वेदिक डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया (Rape With Female Patient) है। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है।

थाना प्रभारी सनत मात्रे के अनुसार ग्राम भैंसो में भारतेंदु केशव श्रीवास का आयुर्वेदिक औषधालय है, उसने बैगलुरू से एक साल का आयुर्वेद इलाज का कोर्स किया है।

नौकरी नहीं मिलने पर गांव में ही औषधालय खोल रखा है। इस औषधालय में पीड़िता इलाज कराने के लिए आती थी।

घटना दिनांक 19 मई को भी वह इलाज कराने के लिए आई (Rape With Female Patient) थी। आयुर्वेदिक डॉक्टर भारतेंदु केशव श्रीवास ने उससे प्रेम करने का दावा किया और शादी करने का वादा किया और दुष्कर्म किया था।