न्यायधानी बिलासपुर पर छह माह में तैयार हो जाएगा 12 मंजिला सिम्स सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल रोड मैप तैयार पढ़े पूरी खबर

न्यायधानी बिलासपुर पर छह माह में तैयार हो जाएगा 12 मंजिला सिम्स सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल रोड मैप तैयार पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर,कोनी में बन रहे प्रदेश के सबसे बड़ा अस्पताल सिम्स सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने निरीक्षण किया। मौजूदा स्थिति में 12 मंजिला भवन बनकर तैयार हो चुका है। आने वाले छह महीने में इस अस्पताल की सुविधा क्षेत्रवासियों को मिलने लगेगी। पहले चरण में अस्पताल की शुरुआत 100 आइसीयू और 244 बेड के साथ की जाएगी..

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने हास्पिटल के निर्माणाधीन भवन का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भवन बनकर तैयार हो चुका है। आवश्यक चिकित्सकीय उपकरण स्थापित करने में कितना समय लगेगा इस पर सिम्स की डीन डा. तृप्ति नागरिया ने बताया कि कम से कम छह महीने का समय और लगेगा। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री ने तब तक काम पूरा कर अस्पताल संचालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में काम की गति धीमी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह प्रदेश का सर्वसुविधायुक्त अस्पताल है। अस्पताल जितनी जल्दी बनेगा, उतनी जल्दी क्षेत्रवासियों के साथ प्रदेश व पड़ोसी राज्य के लोग भी इस अस्पताल से लाभान्वित होंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल में चिकित्सा क्षेत्र की सभी आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। निरीक्षण के दौरान उनके साथ शहर विधायक शैलेष पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव पंकज सिंह, एल्डरमैन शैलेंद्र जायसवाल, सभापति अंकित गौरहा के साथ अन्य उपस्थित रहे।

सभी तरह के कैंसर का हो सकेगा उपचार, होंगे चार विभाग

अस्पताल में किमोथैरेपी, रेडियोथैरेपी के साथ ही सभी तरह के कैंसर का उपचार होगा। कैंसर यूनिट बनने के साथ ही किमोथैरपी व रेडियोथैरेपी की मशीन स्थापित करना शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद क्षेत्र के कैंसर पीड़ितों को उपचार के लिए दूसरे शहर व राज्य नहीं जाना पड़ेगा। कैंसर हास्पिटल में किमोथेरेपी, रेडियो थैरेपी, आंकोलाजी, अंको सर्जरी की चार ब्रांच खोली जाएंगी। यहां अलग-अलग कैंसर से पीड़ितों को भर्ती करके इलाज किया जाएगा।

इन बीमारियों का होगा इलाज

निरीक्षण के दौरान विधायक शैलेष पांडेय ने जानकारी दी कि इस अस्पताल में न्यूरो सर्जरी, कार्डियोलाजी, प्लास्टिक सर्जरी, पिडियाट्रिक सर्जरी, न्यूरोलाजी व अन्य इलाज की सुविधा रहेगी। इस अस्पताल के बनने के बाद कम खर्च में अधिक सुविधा मिलेगी। एक ही परिसर में सब कुछ रहेगा। कोनी में शासन ने सिम्स को 50 एकड़ जमीन दी है। इसमें से 10 एकड़ में राज्य का पहला कैंसर हास्पिटल का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा 40 एकड़ जमीन पर सुपर स्पेशलिटी व अन्य जरूरी यूनिट रहेंगी।

ये विभाग होंगे संचालित

हृदय रोग से संबंधित समस्त मेडिसिन व शल्य क्रियाएं (कार्डियोलाजी विभाग व कार्डियो थोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी विभाग) किडनी रोग से संबंधित समस्त मेडिसिन व शल्य क्रियाएं (नेफ्रोलाजी विभाग व यूरोलाजी विभाग) मस्तिष्क रोग से संबंधित मेडिसिन व शल्य क्रियाएं (न्यूरोलाजी विभाग एवं न्यूरोसर्जरी विभाग) अस्पताल की 12 मंजिल बनकर तैयार, प्रथम चरण में 100 आइसीयू समेत 244 बिस्तरों से होगी शुरुआत।