CG- IT Raid ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ छापेमारी... कई जिलों में कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर टीम की दबिश... दिन निकलने के पहले ही शुरू हुई कार्रवाई.....

Chhattisgarh IT Raid Income tax team raid on places of businessmen

CG- IT Raid ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ छापेमारी... कई जिलों में कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर टीम की दबिश... दिन निकलने के पहले ही शुरू हुई कार्रवाई.....
CG- IT Raid ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ छापेमारी... कई जिलों में कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर टीम की दबिश... दिन निकलने के पहले ही शुरू हुई कार्रवाई.....

Chhattisgarh IT Raid

 

Raipur: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. आज सुबह-सुबह आयकर विभाग की टीम रायपुर सहित दुर्ग और दूसरे जिलों में छापामार कार्रवाई करने पहुंचे. 20 से अधिक ठिकानों पर आईटी के 50 से अधिक ऑफिसर रेड के बाद दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं. 

 

आईटी की इस रेड की कार्रवाई में मुख्य रूप से ट्रांसपोर्टर, बिल्डर, और बड़े सप्लायर को टारगेट पर रखकर छापामार कार्रवाई की गई है. आईटी डिपार्टमेंट कि इस रेड की कार्रवाई में करीब 50 से ज्यादा आयकर अधिकारी और 70 सुरक्षाकर्मियो ने करीब 20 ठिकानो पर दी दबिश है.

 

रायपुर में आर.के.रोड़वेज,स्वास्तिक ग्रुप और दुर्ग भिलाई में सप्लायर,फाइनेंस कारोबारी कमलेश वैध के ठिकानों पर आयकर की टीमों ने दी दबिश दी है. राजधानी रायपुर और दुर्ग के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में आयकर विभाग की टीम ने सुबह-सुबह रेड की कार्रवाई की है. बंसल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, देवेंद्र नगर रायपुर में भी आयकर की दबिश हुई है.