CG Crime News सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा : रिश्तें हुए शर्मसार, अपनी ही भाभी पर देवर ने डाला डेरा, नहीं गली दाल…फिर जो हुआ…शराब के नशे में भाभी ने कर दिया ये कांड…भाभी गिरफ्तार…

Disclosure of sensational murder case) जिले के मरवाही थाना क्षेत्र में बीते शनिवार को हुई सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा(Disclosure of sensational murder case) हुआ है। यहां भाभी ने ही शराब के नशे में अपने देवर की हत्या कर दी । पुलिस ने मामले में मृतक की भाभी को गिरफ्तार कर लिया।

CG Crime News सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा : रिश्तें हुए शर्मसार, अपनी ही भाभी पर देवर ने डाला डेरा, नहीं गली दाल…फिर जो हुआ…शराब के नशे में भाभी ने कर दिया ये कांड…भाभी गिरफ्तार…
CG Crime News सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा : रिश्तें हुए शर्मसार, अपनी ही भाभी पर देवर ने डाला डेरा, नहीं गली दाल…फिर जो हुआ…शराब के नशे में भाभी ने कर दिया ये कांड…भाभी गिरफ्तार…

(Disclosure of sensational murder case)

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जिले के मरवाही थाना क्षेत्र में बीते शनिवार को हुई सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा(Disclosure of sensational murder case) हुआ है। यहां भाभी ने ही शराब के नशे में अपने देवर की हत्या कर दी । पुलिस ने मामले में मृतक की भाभी को गिरफ्तार कर लिया।

 

देवर की हरकतों से परेशान होकर उसकी भाभी ने कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला छत्तीसगढ़( chhattisgarh) के मरवाही के देवगंवा गांव का है। जहां भाभी ने अपने ही देवर को मौत के घाट उतार दिया। बताया गया कि देवर की अपनी भाभी के ऊपर बुरी नजर थी। देवर अक्सर अपनी भाभी के साथ छेड़छाड़ किया करता था। देवर की इन हरकतों से परेशान होकर उसकी भाभी ने कुल्हाड़ी से मारकर उसकी हत्या ( murder)कर दी।

 

 

शराब के नशे में अपनी भाभी से छेड़छाड़ किया करता था

बताया जा रहा है देवर शराब पीने( drink) का आदि था। अकसर शराब के नशे में अपनी भाभी से छेड़छाड़ किया करता था। देवर की इन हरकतों से परेशान एक दिन उसकी भाभी ने मौका पाकर देवर की बेरहमी से हत्या कर दी।

शराब के नशे में देवर ने भाभी के कपड़े को खीचा..

इसकी भाभी सौनी बाई जो सिवनी में काम कर अपनी बहन बुधवरिया बाई जो पंण्डरी में रहती है साथ घर आकर साथ में खाना बना रहे थे। उसी वक्त गजरुप आकर पुछा की क्या बना रहे हो बहुत अच्छा खुसबू आ रहा है। तब भाभी ने आलू भाटा की सब्जी बना रही हू कहा तब वह वहा से चला गया। उसके कुछ देर बाद शराब पीकर आया और घर में गाली गुप्तार करने लगा, तब गजाघर अपने भाई को बुलाकर उसे समझाया और वह अपने-अपने कमरे में चले गये।

 

कुछ देर बाद सौनी बाहर निकली तो मृतक गजरुप गलत नियत से सौनी बाई को पकड़ कर पहने हुये कपड़े को खीचा और धमकी दिया कि तुम्हे देख लुंगा या तो तुम रहोगी या आज मै रहुगा, सौनी बाई उसे डांट फटकार कर अपने कमरे में चली गई।

 

रात 3 बजे शराब के नशे में भाभी ने देवर को उतारा मौत के घाट..

 

सौनी बाई ने पुलिस को बताया कि गजरुप की बात से मै डरी हुई थी पहले भी शराब पी हुई थी और खाना खाने से पहले फिर शराब पीया और अपने पति और बहन के सोने देने के बाद करीब 3 बजे उठकर घर मे रखे टंगिया से गजरुप यादव गलियारे में सोया हुआ था.

उसे टंगिया के पीछे भाग से सिर में और चहरे में जान से मारने की नियत से सिर और चहरे में बार मृत्यु कारित कर फिर वापस अपने कमरे में जाकर सो गई। सुबह जब पडोस की बच्ची रानू माचिस मागने घर आई तब सामने मृतक जहा सोता था वहा मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसे देख कर सौनी को बताया और देखा तो मृतक खून से लतपत था। बिस्तर से खून जमीन तक बहा हुआ था।

 

तब रिस्तेदारों को इसकी सूचना दी मृतक की पत्नी गुलबसिया बाई के रिपोर्ट करने पर संदेही सैनी बाई पति गजाधर से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपी सैनी बाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वही प्रकरण में विवेचना जारी है