CG बंटी-बबली की 2 जोड़ी गिरफ्तार: बड़े-बड़े ज्वेलर्स से ठगी करने वाला गिरोह पकड़ाया.... नकली सोने की ज्वेलरी देकर असली गहने लेकर हो जाते थे फरार.... तरीका जानकर आप भी रह जाएंगे दंग.....
Chhattisgarh Crime News, 2 pair of Bunty-Babli arrested, Caught cheating gang from big jewelers, दुर्ग। नकली सोना देकर असली सोना लेकर ठगी किया गया। अर्न्तराज्यीय गिरोह पुलिस के गिरफ्त में है। सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की। आरोपियों के कब्जे से लाखों के सोने के जेवरात एवं कागजात जप्त किया गया। बण्टी, बबली के दो जोड़ों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सहेली ज्वेलर्स दुकान में एक महिला सुनिता देवी आकर बोली कि भैया सोने का टाप्स दिखाना, तब इसने महिला को सोने का टाप्स तो महिला को पसंद आ गया। महिला ने पुराने सोने के जेवर देकर सोने का नया जेवर बदली कर लिया। महिला जेवर एवं बिल लेकर चले गयी।




Chhattisgarh Crime News, 2 pair of Bunty-Babli arrested, Caught cheating gang from big jewelers,
दुर्ग। नकली सोना देकर असली सोना लेकर ठगी किया गया। अर्न्तराज्यीय गिरोह पुलिस के गिरफ्त में है। सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की। आरोपियों के कब्जे से लाखों के सोने के जेवरात एवं कागजात जप्त किया गया। बण्टी, बबली के दो जोड़ों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सहेली ज्वेलर्स दुकान में एक महिला सुनिता देवी आकर बोली कि भैया सोने का टाप्स दिखाना, तब इसने महिला को सोने का टाप्स तो महिला को पसंद आ गया। महिला ने पुराने सोने के जेवर देकर सोने का नया जेवर बदली कर लिया। महिला जेवर एवं बिल लेकर चले गयी।
सहेली ज्वेलर्स वाले ने महिला के दिये गये पुराने जेवर को सुनार से चेक कराया तो वह सोना नकली निकला। इसी तरह महावीर ज्वेलर्स में भी किसी महिला ने पुराने जेवर की दुकान में बदली कर नया जेवर ले जाया गया था। महिला के दिये गये पुराने सोने के जेवर नकली पाये गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना दुर्ग में अप. भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान सीसीटीवी फूटेज एवं दुर्ग के लगभग सभी लॉजों को चेक किया गया। आरोपियों की पतासाजी के दौरान स्टेशन रोड, दुर्ग में स्थित लाखे लाज में सुनिता नामक संदिग्ध महिला मिली।
जिसे थाना लाया जाकर पूछताछ किया गया। महिला ने बताया कि उसका पति संजय कुमार एवं पति का दोस्त पिण्टू तथा पिण्टू की पत्नी रेशमी सभी लोग मिलकर एक स्थान में घटना घटित करते थे। दो दिन से ज्यादा वहीं नहीं रुकते थे और अलग-अलग चले जाते थे। महिला के स्वीकार किये जाने पर संजय कुमार, पिण्टू तथा रेशमी को लाखे लॉज से ही पकड़ा गया एवं आरोपियों के कब्जे से ठगी की गयी सोने का लाकेट एवं टाप्स कीमती 50000 / - रूपये मूल्य का जप्त किया गया।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने रायपुर में 2 ज्वेलर्स पर एवं बिलासपुर में 4 ज्वेलरी दुकानों भी इसी प्रकार नकली सोने का जेवर जेवर प्राप्त कर ठगी किया गया है। आरोपियों सोने के जेवर कीमती 168500 / - रूपये धारा 41 ( 4-1 ) जाफौ, धारा 420, 34 भादवि के तहत गया है। जिला रायपुर एवं बिलासपुर के संबंधित थाना प्रभारियों किया गया है। 1- सुनिता देवी पति संजय कुमार 34 वर्मा 30 वर्ष, गौतम बुद्ध नगर, नोएडा, उ.प्र . जेवर कीमती लगभग 2.50 लाख एवं दस्तावेज, मोबाईल। भादवि 2- रेशमी उर्फ दशमी खैरवार पति पिण्टू 23 वर्ष, नई बस्ती कांजीपुरा, बलिया, उ.प्र . 3 संजय कुमार पिता स्व . हनुमान प्रसाद, 32 वर्ष, गौतम बुद्ध नगर, नोएडा, उ.प्र . 4- पिण्टू खैरवार पिता स्व . समदत्त 26 वर्ष, नई बस्ती कांजीपुरा, बलिया, उ.प्र . है।