CG Political ब्रेकिंग : कांग्रेस कमेटी ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को पार्टी से निलंबित, सामने आई यह बड़ी वजह....
आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। इसी बीच खबर आई है कि, कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने पर ब्लॉक अध्यक्ष अमुलकर नाग को जिला कांग्रेस कमेटी ने निलंबन कर दिया है।




दंतेवाड़ा। आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। इसी बीच खबर आई है कि, कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने पर ब्लॉक अध्यक्ष अमुलकर नाग को जिला कांग्रेस कमेटी ने निलंबन कर दिया है।
बता दें कि, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बारसूर ब्लॉक अध्यक्ष अमुलकर नाग को कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी छविंद्र कर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ना महंगा पड़ गया। कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने पर ब्लॉक अध्यक्ष अमुलकर नाग को जिला कांग्रेस कमेटी ने निलंबित कर दिया है। बगावत करने के कारण जिला कांग्रेस कमेटी ने उन्हें पार्टी के सभी दायित्वों से पृथक कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निलंबित किया गया है।