CG: धारदार हथियार से गला काट कर हत्या... चिकन पार्टी में जमकर छलके जाम... शराब पीने के बाद सिगरेट को लेकर हुआ विवाद... फिर जो हुआ.....
Murdered due to drunken dispute at chicken party asking for cigarette Co-accused of murder arrested




Chhattisgarh Crime News
राजनांदगांव। चिकन पार्ट्री नशे में विवाद कर हत्या किया गया। सिगरेट मांगने पर विवाद हुआ था। चिखली चौकी द्वारा हत्या के सहआरोपी को गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 24.04.2024 के रात्रि करीबन 21ः00 शकरपुर मदरसा मैंदान के पास ईश्वर साहू के घर सामने गली में विवाद को लेकर छोटू राधे उर्फ अविनाश व अन्य के द्वारा लडाई झगडा कर मारपीट करनेे से हाथ मुक्का डण्डा और किसी धारदार वस्तु से वार करने से महेश उर्फ छोटू साहू को सिर व गले में चोट लगने के कारण मृत्यु हो गई।
दिनेश साहू उम्र 32 वर्ष साकिन क्रबिस्तान के पिछे वार्ड नं0-07 रामनगर ओपी चिखली थाना कोतवाली राजनांदगंाव की रिपोर्ट पर अपराध पंजिंबद्व कर विवेचना में लिया गया उक्त मामला की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दिया गया। मार्गदर्शन में टीम गठित कर प्रकरण आरोपी छोटू राधे उर्फ अविनाश व अन्य के पतासाजी की जा रही थी।
मुखबिर की सुचना पर तत्काल शंकरपुर पहूचकर घेराबंदी कर मामले की सहआरोपी, शैलेन्द्र सोनी उर्फ बादी पिता राजू सोनी उम्र 33 वर्ष साकिन शकंरपुर उडिया मौळल्ला हॉल अटल अवास पेण्ड्री, को शकंरपुर में पकडा गया, घटना के संबंध में बारिकी से पुछताछ पर घटना दिनांक को चिकन पार्टी करते हुये शराब के नशे में आरोपी छोटू राधे उर्फ अविनाश से सिगरेट मागने पर मृतक छोटू महेश और उसका दोस्त का छोटू राधे से विवाद होने से छोटू राधे, बादी सोनी, व अन्य साथ मिलकर हाथ मुक्का डण्डा व धारदार वस्तु से मारकर हत्या कर अलग-अलग भाग जाना बताया, अपराध स्वीकार करते हुये घटना मंे प्रयुक्त डण्डा को बरामद कराया। आरोपी बादी उर्फ शैलेन्द्र सोनी के खिलाफ प्रर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर आदेशानुसार जेल भेजा गया। घटना में शामील अन्य आरोपीयो का पता तलाश किया जा रहा है।