Smart Phone Offer: डॉल्बी साउंड वाले ये धांसू फोन हुए सस्ते, ऐसा ऑफर देख धड़ल्ले से होने लगा ऑर्डर, ग्राहकों में मची इसे खरीदने की होड़...

Smart Phone Offer: These cool phones with Dolby sound became cheap, after seeing such an offer orders started being placed in large numbers, there was a race among customers to buy it... Smart Phone Offer: डॉल्बी साउंड वाले ये धांसू फोन हुए सस्ते, ऐसा ऑफर देख धड़ल्ले से होने लगा ऑर्डर, ग्राहकों में मची इसे खरीदने की होड़...

Smart Phone Offer: डॉल्बी साउंड वाले ये धांसू फोन हुए सस्ते, ऐसा ऑफर देख धड़ल्ले से होने लगा ऑर्डर, ग्राहकों में मची इसे खरीदने की होड़...
Smart Phone Offer: डॉल्बी साउंड वाले ये धांसू फोन हुए सस्ते, ऐसा ऑफर देख धड़ल्ले से होने लगा ऑर्डर, ग्राहकों में मची इसे खरीदने की होड़...

Smart Phone Offer: 

 

नया भारत डेस्क : मोटोरोला कम कीमत में यूजर्स को तगड़े फीचर वाले हैंडसेट ऑफर करता है। ये अपने ग्राहकों के लिए कई बेहतरीन फीचर्स वाले फोन ऑफर करती है. कंपनी के पास हर रेंज के फोन हैं और ग्राहकइसे अपनी सहूलियत के हिसाब से खरीद सकते हैं. ऐसे में सोचिए किसी फोन पर अच्छा सा डिस्काउंट दिया जा रहा हो तो रहेगी न ये एक खुशखबरी. दरअसल फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज़ सेल चल रही है, और सेल में ग्राहकों को बेहतरीन डील दी जा रही है. सेल पेज से पता चला है कि मोटोरोला एज 40 नियो (Motorola Edge 40 Neo) को ग्राहक 27,999 रुपये के बजाए 19,999 रुपये में घर ला सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे हैं. (Smart Phone Offer)

इसके सभी स्पेसिफिकेशंस -

फीचर्स की बात करें तो मोटोरोला एज 40 नियो में फुल HD+ रेजोलूशन के साथ 6.55-इंच का 10-बिट pOLED डिस्प्ले मिलता है, और ये फोन 144Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स की है. (Smart Phone Offer)

कैमरे के तौर पर मोटोरोला एज 40 नियो में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, और ये OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का सेंसर प्रदान करता है, और इसमें 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल स्नैपर है, जो मैक्रो और डेप्थ फोटोग्राफी के लिए भी सपोर्ट करता है. सेल्फी और वीडियो-कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 

पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, और ये 68W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि ये 15 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकती है. 

प्रोसेसर के तौर पर मोटोरोला के इस फोन में एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 7030 SoC मिलता है, जो 6nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बनाया गया है. यह फोन मीडियाटेक के इस चिपसेट को पेश करने वाला दुनिया का पहला फोन कहलाता है. (Smart Phone Offer)