OMG VIDEO: ऑटो रिक्शा में सवार थे ड्राइवर सहित 27 लोग... दंग रह गई पुलिस... फिर जो हुआ... देखें वीडियो एक ऑटो रिक्शा में 27 लोगों को किस तरह बिठाया.....

27 people including driver in auto rickshaw Video Uttar Pradesh Fatehpur News: एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है। रोड पर जा रहे एक ऑटो रिक्शा (auto rickshaw) को जब पुलिस ने रुकवाया तो उसमें सवार लोगों को देखने के बाद पुलिस दंग रह गई। ऑटो रिक्शा में चालक सहित 27 लोग सवार थे। पुलिस ने जब एक-एक गिनती करके सभी लोगों को उतारा तो यह संख्या 27 निकली। मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का है। लोग चर्चा कर रहे हैं कि आखिर एक ऑटो रिक्शा में 27 लोगों को किस तरह बैठाया गया होगा।

OMG VIDEO: ऑटो रिक्शा में सवार थे ड्राइवर सहित 27 लोग... दंग रह गई पुलिस... फिर जो हुआ... देखें वीडियो एक ऑटो रिक्शा में 27 लोगों को किस तरह बिठाया.....
OMG VIDEO: ऑटो रिक्शा में सवार थे ड्राइवर सहित 27 लोग... दंग रह गई पुलिस... फिर जो हुआ... देखें वीडियो एक ऑटो रिक्शा में 27 लोगों को किस तरह बिठाया.....

27 people including driver in auto rickshaw Video

 

Uttar Pradesh Fatehpur News: एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है। रोड पर जा रहे एक ऑटो रिक्शा (auto rickshaw) को जब पुलिस ने रुकवाया तो उसमें सवार लोगों को देखने के बाद पुलिस दंग रह गई। ऑटो रिक्शा में चालक सहित 27 लोग सवार थे। पुलिस ने जब एक-एक गिनती करके सभी लोगों को उतारा तो यह संख्या 27 निकली। मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का है। लोग चर्चा कर रहे हैं कि आखिर एक ऑटो रिक्शा में 27 लोगों को किस तरह बैठाया गया होगा।

 

यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में कुछ लोग एक ऑटो रिक्शा में सवार होकर निकले थे। बिंदकी क्षेत्र के ललौली चौराहे पर पुलिस ने देखा कि ऑटो का ड्राइवर बेहद तेज रफ्तार में ऑटो चला रहा था। पुलिस ने दौड़ाकर ऑटो को रोक लिया। इसके बाद पुलिस ने एक-एक करके बच्चों और बड़ों को बाहर निकाला। पुलिस ने गिनती की तो चालक सहित 27 लोग ऑटो से निकले। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ऑटो रिक्शा को सीज कर दिया है।