Numerology : पढ़ाई में बहुत तेज होते है इस तारीख को जन्में बच्चे, इन कार्यक्षेत्रों में मिलती हैं बड़ी कामयाबी, देखिये पूरी जानकारी...
Numerology: Children born on this date are very fast in studies, they get great success in these fields, see full information... Numerology : पढ़ाई में बहुत तेज होते है इस तारीख को जन्में बच्चे, इन कार्यक्षेत्रों में मिलती हैं बड़ी कामयाबी, देखिये पूरी जानकारी...




Numerology Predictions:
जैसा की आप जानते हैं की ज्योतिष शास्त्र में अंकों का बहुत महत्व होता है. इन्हीं अंको की गणना करके ज्योतिष किसी बच्चे के स्वभाव का आकलन करते हैं और इसी आधार पर कोई भविष्यवाणी भी करते हैं. यहां आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपके बच्चे का मूलांक 1 है,
तो उसका व्यक्तित्व कैसा होगा. यदि आपके बच्चे के जन्म तारीख 1, 10, 19 या 28 है, तो उसका मूलांक 1 होगा. सूर्य इनका स्वामी ग्रह होता है. ऐसे बच्चे दिमाग से बहुत तेज होते हैं. ज्योतिष के जानकारों ने इनके बारे में कई और खास बातें बताई हैं. (Numerology Predictions)
स्वभाव के होते हैं कोमल -
मूलांक 1 वाले जातक शानदार दिमाग के मालिक होते हैं. ये बच्चे बुद्धि के तेज और निडर होते है. किसी काम को करने को लेकर इनमें साहस भरपूर होता है. किसी काम को करने में ये घबराते नहीं हैं. जब ये किसी काम को ठान लेते है, तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. ये बच्चे उच्च शिक्षा और रिसर्च के क्षेत्र में काफी बेहतर काम करते हैं.
मूलांक 1 के जातक पुलिस, सिविल सर्विस, राजनीति, डॉक्टर या फिर सेना में खूब नाम कमाते हैं. इनके बारे एक दिलचस्प बात ये है कि ये जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, उस क्षेत्र में शानदार सफलता हासिल करते हैं. (Numerology Predictions)
बस कुछ बातों का रखें ध्यान -
इन जातकों का भविष्य काफी उज्ज्वल होता है लेकिन ये कुछ बातों का ध्यान रख लें तो इनके जीवन में आने वाली परेशानियां हल हो जाएंगी.
1. भोजन में गुड़ जरूर लेना चाहिए.
2. घर की पूर्व दिशा को साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
3. आपको सुबह उठकर सूर्य देवता को जल चढ़ाना चाहिए.
4. पीले रंगों का अधिक इस्तेमाल करना चाहिए.
घर की पूर्व दिशा को साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. (Numerology Predictions)