Government New Leave Policy: सरकारी कर्मचारियों की हुई मौज! मिलेगी अब 42 दिन ज्यादा छुट्टियां, सरकार ने जारी की नई लीव पॉलिसी, ऐसे उठायें लाभ...
Government New Leave Policy: Government employees had fun! Now you will get 42 days more holidays, the government has issued a new leave policy, avail benefits like this... Government New Leave Policy: सरकारी कर्मचारियों की हुई मौज! मिलेगी अब 42 दिन ज्यादा छुट्टियां, सरकार ने जारी की नई लीव पॉलिसी, ऐसे उठायें लाभ...




Government New Leave Policy :
नया भारत डेस्क : केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाली छुट्टियों में बड़ा इजाफा हो गया है। नई लीव पॉलिसी के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों को साल भर में 42 दिन तक लीव देने का निर्णय किया गया है। हालांकि सरकार की इस नई लीव पॉलिसी में सरकार की तरफ से कुछ शर्तें भी लागू की गई हैं। वहीं इस नई पॉलिसी में विशेष आकस्मिक छुट्टी भी मिलेगी। (Government New Leave Policy)
जों नई लीव पॉलिसी के बारें में
इस नई लीव पॉलिसी के तहत अगर केंद्र सरकार का कोई कर्मचारी अंगदान करता है तो उसे 42 दिन की स्पेशल इमरजेंसी लीव की सर्विस मिलेगी। डीओपीटी ने एक ऑफीशियल नोटिस पब्लिश करके इस बारे में जानकारी दी है। अगर कोई भी कर्मचारी शरीर का कोई अंग दान करता है तो उसे सबसे बड़ी सर्जरी माना जाएगा। इसके लिए कर्मचारी को रिकवरी के लिए 42 दिन की छुट्टी भी दी जाएगी। (Government New Leave Policy)
कितने दिनों की मिलती है इमरजेंसी लीव
नियमों के मुताबिक किसी कैलेंडर ईयर में कर्मचारियों को इमरजेंसी लीव के तौर पर 30 छुट्टियां दी जाती हैं। इसके अलावा अब इस नई लीव पॉलिसी के तहत केंद्र सरकार के अंदर काम करने वाले कर्मचारियों के बीच अंगदान को बढ़ावा देने के लिए कर्मचारियों को मैक्सिमम 42 दिनों का स्पेशल लीव दी जाएगी। इसके लिए नियम भी तय कर दिए गए हैं। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह नई लीव पॉलिसी अप्रैल के महीने से ही लागू हो चुकी है। हालांकि इस नई लीव पॉलिसी से जुड़ा यह नियम रेलवे के लिए काम करने वाले और ऑल इंडिया सर्विस के कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। (Government New Leave Policy)