Portable AC : आज ही घर ले आयें 2 हजार रूपए से भी कम कीमत पर ये जबरदस्त AC! मिनटों में कर देगा कमरा ठंडा, कहीं भी लेकर भी जा सकते है...
Portable AC: Bring home this amazing AC at less than Rs 2,000 today! Will cool the room in minutes, can be taken anywhere... Portable AC : आज ही घर ले आयें 2 हजार रूपए से भी कम कीमत पर ये जबरदस्त AC! मिनटों में कर देगा कमरा ठंडा, कहीं भी लेकर भी जा सकते है...




Portable AC Under Rs 2000:
नया भारत डेस्क : गर्मी ने दस्तक दे दी है. तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी का आलम ये है कि आप घर से दिन में बाहर नहीं निकल सकते. ऐसे में एयर कंडीशनर ही है, जिससे गर्मी से राहत पाई जा सकती है. AC भी घर के हर कोने को ठंडा नहीं कर पाता है. ऐसे में हम आपको ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न सिर्फ सस्ता है बल्कि मिनटों में पूरे कमरे को ठंडा कर सकता है. आइए जानते हैं… (Portable AC Under Rs 2000)
Air Conditioner Portable Bladeless Summer Cooling Fan
हम जिस प्रोडक्ट की बात कर रहे हैं, वो मिनी एयर कंडीशनर (Mini Air Conditioner) है या फिर उसे पर्सनल एयर कंडीशनर (Personal Air Conditioner) भी कहा जा सकता है. यह पावरबैंक जितना छोटा है, यानी इसे कहीं भी ले जा सकते हैं. यह छोटा सा मिनी AC शानदार कूलिंग करता है. यह आपके वर्कप्लेस को मिनटों में ठंडा कर सकता है. (Portable AC Under Rs 2000)
Portable Air Conditioner Price
Portable Air Conditioner की लॉन्चिंग प्राइज 3,524 रुपये है, लेकिन इसको Amazon से 1,949 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी इस पर 45 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप इसे एक्सेस करना चाहते हैं तो आप इसे यूएसबी केबल की मदद से चला सकते हैं आप इसे लैपटॉप या सीधे पावर से भी एक्सेस कर सकते हैं. (Portable AC Under Rs 2000)