Aate Ke Deepak Ke Upay : आटे का दीपक दूर करेगा आपके जीवन की परेशानियां! किस समस्या के लिए कौन से आटे का दिया जलाएं, जानिए...
Aate Ke Deepak Ke Upay: The flour lamp will remove the problems of your life! For which problem, which flour lamp should be lit, know... Aate Ke Deepak Ke Upay : आटे का दीपक दूर करेगा आपके जीवन की परेशानियां! किस समस्या के लिए कौन से आटे का दिया जलाएं, जानिए...




Aate Ke Deepak Ke Upay :
नया भारत डेस्क : धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दीपक जलाने से वहां का वातावरण शुद्ध और सकारात्मक हो जाता है. दीपक मिट्टी और आटे इन दोनों के जलाए जाते हैं. दोनों दीपक उनका अपना अपना विशेष महत्व है परंतु आटे के दीपक को हिंदू धर्म में शुद्ध और पवित्र माना जाता है. मान्यता है कि देवी-देवता की पूजा में आटे के दीपक जलाने से हर मनोकामना पूरी होती है. (Aate Ke Deepak Ke Upay)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्रत, पूजा, अनुष्ठान में दीप प्रज्ज्वलित कर वहां के वातावरण को सकारात्मक बनाया जाता है. हर एक समस्या के लिए अलग आटे का दिया जलाया जाता है, जिससे उसका असर जल्दी होता है और उस समस्या से छुटकारा पाने में मदद मिलती है. (Aate Ke Deepak Ke Upay)
जानें किस समस्या के लिए कौन से आटे का दीपक जलाएं
1. गेहूं के आटे का दीपक
यदि आप किसी तरह के वाद-विवाद में फंसे हैं और उससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो गेहूं के आटे का दीपक जलाना उत्तम माना गया है.
2. उड़द के आटे का दीपक
यदि आप अपने शत्रु को परास्त कर विजय प्राप्त करना चाहते हैं तो उड़द के आटे के बने दीपक सहायक हो सकते हैं.
3. मूंग के आटे का दीपक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आप अपने घर में शांति चाहते हैं तो मूंग के आटे से बने दीपक जलाएं.
आटे के दीपक जलाने के नियम
यदि आप चाहते हैं कि आपकी हर मनोकामना पूरी हो तो इसके लिए आटे के दीपक घटते या बढ़ते क्रम में जलाएं. जैसे 11 दिन, 21 दिन और 31 दिन. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आटे के दीपक को इस क्रम में जलाया जाता है. 1 दीपक से शुरू करते हुए इसे 11 दीपक तक लिया जाता है, जैसे जिस दिन संकल्प लिया उस दिन, फिर दूसरे दिन, फिर तीसरे दिन, चौथे दिन. उसके अगले दिन से, इन दीपकों को फिर से घटते क्रम में जलाया जाता. जैसे 10, फिर 9, फिर 7, फिर 5, फिर 3 और फिर 1. (Aate Ke Deepak Ke Upay)