CG नायब तहसीलदार का VIDEO:रिश्वत के नाम पर किसान से अंग्रेजी शराब की डिमांड…जमीन का रकबा बढ़ाने पर नायब तहसीलदार बोले - ब्लेंडर प्राइड मंगाओ काम हो जाएगा… शराब की मांग करते वीडियो हुआ वायरल…देखे वायरल विडियो…
VIDEO of CG Naib Tehsildar: Demand for English liquor from farmer in the name of bribe




Video of Naib Tehsildar Chhattisgarh:नायब तहसीलदार का VIDEO सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इसमें जमीन का रकबा बढ़ाने के लिए वह महंगी शराब की डिमांड कर रहे हैं। कह रहे हैं कि चलो मंगाओ ब्लेंडर प्राइड शराब। वायरल VIDEO में नायब तहसीलदार अपने एक कर्मचारी से कह रहे हैं कि तुम इनका कर दो,बाकी को मरने दो। आगे कहते हैं कि ये ब्लेंडर कितने का आता है।
मस्तूरी तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार रमेश कुमार पदस्थ हैं। सोशल मीडिया में उनका एक VIDEO जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि गोड़ाडीह में रहने वाला ग्रामीण अपनी जमीन का काम कराने के लिए उनके ऑफिस गया था।(Video of Naib Tehsildar Chhattisgarh)
दरअसल, ग्रामीण अपनी जमीन का रिकॉर्ड दुरुस्त कराने और रकबा बढ़ाने के लिए नायब तहसीलदार के पास पहुंचा था। इस दौरान उनके आवेदन पत्र पर दूसरे पक्ष को सुने बिना ही नायब तहसीलदार ने ग्रामीण का जमीन रकबा बढ़ाने का निर्देश दे दिया। इस मामले में नायब तहसीलदार रमेश कुमार का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया। लेकिन, उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।(Video of Naib Tehsildar Chhattisgarh)