Family Car 7 Seater Car: बड़ी फैमिली के लिए आ रही है Maruti की नई 7-सीटर एसयूवी, एडवांस फीचर्स के साथ देगी शानदार माइलेज़….ये हैं देश की सबसे सस्ती 7 सीटर फैमिली कार, शुरुआती कीमत इतने लाख रुपये…..जाने सबसे सस्ती कार……

Family Car 7 Seater Car: बड़ी फैमिली के लिए आ रही है Maruti की नई 7-सीटर एसयूवी, एडवांस फीचर्स के साथ देगी शानदार माइलेज़….ये हैं देश की सबसे सस्ती 7 सीटर फैमिली कार, शुरुआती कीमत इतने लाख रुपये…..जाने सबसे सस्ती कार……

......

डेस्क देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी घरेलू बाजार के लिए कई नई एसयूवी पर काम कर रही है। जिसमें Jimny की लॉन्च को लेकर कंपनी पहले ही बयान दे चुकी है, मिली जानकारी के मुताबिक मारुति जिम्नी के अलावा एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पर भी काम कर रही है, जिसका कोडनेम YTB रखा गया है।इसे मौजूदा विटारा ब्रेज़ा के ऊपर एक अधिक प्रीमियम एसयूवी के तौर पर पेश किया जा सकता है। बता दें, इस अपकमिंग एसयूवी का डिजाइन 2020 ऑटो एक्सपो में कंपनी द्वारा पेश की गई Futuro-e कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगा।

 

7-सीटर फ्लैगशिप एसयूवी

रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार का 5-सीटर वर्जन Vitara नेमप्लेट क नाम से भारत में लॉन्च किया जा सकता है, जिसके साथ ही एक सात-सीटर फ्लैगशिप एसयूवी भी कंपनी भविष्य में लॉन्च करने पर विचार कर रही है, जो Ertiga और XL6 वाले प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस तीन-पंक्ति SUV को आंतरिक रूप से Y17 कोडनेम दिया गया है, वहीं इसके बारे में कोई खास जानकारी उपलब्ध नहीं है।

 

 

सेगमेंट में देगी कड़ी टक्कर

भारत में 7 सीटर सेगमेंट की लोकप्रियता को देखते हुए मारुति इस सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने के लिए काम कर रही है, अगर भारत में मारुति की 7-सीटर कार लॉन्च होती है, तो यह Hyundai Alcazar, MG Hector Plus, Tata Safari और Mahindra XUV700 की प्रमुख प्रतिद्वंदी होगी। जिसमें 1.5-लीटर चार-सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन का विकल्प मिल सकता है।

 

कोडनाम Y17 के नाम से जानी जाने वाली नई तीन-पंक्ति वाली एसयूवी को 6 और 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन दोनों के साथ पेश किया जा सकता है। चूंकि यह ब्रांड का नया फ्लैगशिप मॉडल होगा, इसलिए Y17 देश की सबसे महंगी मारुति सुजुकी कार होगी। अफवाह पर विश्वास करें तो नई मारुति 7-सीटर एसयूवी को XL6 के रिप्लेसमेंट के रूप में पेश किया जा सकता है।

यहां बताई गईं 7 सीटर कारों में पेट्रोल डीजल और सीएनजी के ऑप्शन मौजूद हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से कार सिलेक्ट कर सकते हैं

 

Family Car 7 Seater Car: ये हैं देश की सबसे सस्ती 7 सीटर फैमिली कार, शुरुआती कीमत 4.26 लाख रुपये

Budget Family Car: यहां बताई गईं 7 सीटर कारों में पेट्रोल डीजल और सीएनजी के ऑप्शन मौजूद हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से कार सिलेक्ट कर सकते हैं.

Family Car in India: भारत में फैमिली कार खरीदने के कई ऑप्शन मौजूद हैं, लेकिन सबसे बड़ी बात है बजट की. अगर बजट कम है और 7 सीटर कार लेनी है, तो उसके लिए ऑप्शन कम हो जाते हैं. आज हम आपको मारुति सुजुकी, रेनो, डैटसन और महिंद्रा की 7 गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं. अब आप अपने बजट और जरूरत के मुताबिक सिलेक्ट कर सकते हैं कि कौन सी गाड़ी आपके लिए अच्छी रहेगी.

Mahindra Bolero

महिंद्रा की 7 सीटर SUV है, जो कि 1493 सीसी के डीजल इंजन के साथ आती है. यह एक डीजल एसयूवी है और 1 लीटर डीजल में 16.7 किलोमीटर तक जाती है. यह केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 8.72 लाख रुपये है.

Maruti Suzuki Ertiga

मारूति की यह 7 सीटर गाड़ी है जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में आती है. कंपनी ने इसके 7 वेरिएंट लॉन्च किए थे. इसके माइलेज की बात करें तो यह 17 से लेकर 26 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज देती है. इसकी शुरूआती कीमत 7.96 लाख रुपये एक्स शोरूम है.

Renault Triber

रेनो की ट्राइबर में 999 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आती है, यह एक 7 सीटर कार है. इसकी शुरूआती कीमत 5.53 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इस कार के 9 वेरिएंट आते हैं. जब ज्यादा बूट स्पेस की जरूरत हो तो इसकी सबसे पीछ वाली सीटों को निकालकर बाहर भी रखा जा सकता है.

Maruti Suzuki Eeco

यह सीएनजी और पेट्रोल दोनों फ्यूल के साथ आती है. इसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है. इसकी शुरूआती कीमत 4.38 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इसमें 1196 सीसी का इंजन दिया गया है. यह एक किलो गैस में 20 किलोमीटर तक जा सकती है. यह कार 5 और 7 सीटर दोनों वेरिएंट में आती है. इस कार के 4 वेरिएंट आते हैं.

DATSUN GO

यह सबसे सस्ती 7 सीटर कार है. इसकी शुरूआती कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है. इस कार के माइलेज की बात करें तो यह पेट्रोल पर 19 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. इसमें 1198 सीसी का इंजन दिया गया है. इस कार को मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ खरीदा जा सकता है.