CG:कार में मिला 162 KG गांजा, तस्कर पुलिस को देख गांजा से भरे कार को छोड़कर भागे...24 लाख से अधिक का गांजा बरामद...

CG: 162 KG ganja found in the car, smugglers saw the police and ran away leaving the car full of ganja...Ganja worth more than Rs 24 lakh recovered...

CG:कार में मिला 162 KG गांजा, तस्कर पुलिस को देख गांजा से भरे कार को छोड़कर भागे...24 लाख से अधिक का गांजा बरामद...
CG:कार में मिला 162 KG गांजा, तस्कर पुलिस को देख गांजा से भरे कार को छोड़कर भागे...24 लाख से अधिक का गांजा बरामद...

छत्तीसगढ़ धमतरी जिले के मेचका पुलिस ने अवैध गांजा सहित जेस्ट कार को जब्त किया है...जानकारी के मुताबिक ग्राम मेचका तिराहा में वाहन चेकिंग के दौरान झरियाबाहरा से नगरी की ओर आ रही एक ग्रे कलर का टाटा जेस्ट एक्स.ई. कार कमांक एम०एच० 16 बी.एच. 4266 जिसमें काला शीशा लगा हुआ था जिसे हाथ मारकर, इशारा कर रोकने पर उक्त कार के चालक द्वारा कार को न रोककर ग्राम मेचका की ओर ले गया...

उक्त वाहन में कोई संदिग्ध होने की संदेह पर वाहन का पीछा करने पर उक्त कार चालक द्वारा अपने कार को तेजी पूर्वक चलाते हुये ग्राम मेचका डोंगरीपारा की ओर गया, ग्राम मेचका डोंगरीपारा मुचकुन्द ऋषि पहाड़ी के निचे आगे रास्ता नही होने व पुलिस को पीछा करते देखकर कार कमांक एम०एच० 16 बी.एच. 4266 को खड़ा कर घने जंगल पहाड़ी की ओर भाग गया...कार की तलाशी लेने पर अवैध रूप से 80 पैकेटों में कुल 162.75 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 2441250/- रूपये, कार कमांक एम०एच० 16 बी.एच. 4266 किमती 600000/- रूपये जुमला किमती 30,41,250/- रूपये को घटनास्थल से जप्त कर फरार आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध थाना मेचका में अपराध कमांक 02/24 धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है...फरार आरोपी का पता तलाश जारी है।