Dog Viral Video: डूबते मालिक को मिला कुत्ते का सहारा, देखते ही कूद गया डॉगी, फिर जो हुआ...- देखें वीडियो...
Dog Viral Video: The drowning owner got the help of the dog, the dog jumped as soon as he saw it, what happened next...- Watch video... Dog Viral Video: डूबते मालिक को मिला कुत्ते का सहारा, देखते ही कूद गया डॉगी, फिर जो हुआ...- देखें वीडियो...




Dog Viral Video :
नया भारत डेस्क : कहते हैं ना डॉगी काफी वफादार जानवर होते हैं. वे मालिक पर संकट आता देख किसी से भी भिड़ जाते हैं. मालिक भले ही पानी में ही क्यों ना डूब रहा हो अगर डॉगी की नजर पड़ गई तो वो किसी भी तरह से बचाने की कोशिश में जुट ही जाता है. कई बार तो घर में घुसे खूंखार बाघ और तेंदुए से भी डॉगी भिड़ जाता है. सोशल मीडिया पर अभी डॉगी से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें डॉगी के सामने उसका मालिक तालाब में डूबने लगा फिर जानवर ने जो किया सभी देखते रह गए. (Dog Viral Video)
मालिक को बचाने पानी में कूदा डॉगी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख मालूम होता है कि एक परिवार अपने पालतू डॉग के साथ छु्ट्टियां मनाने कहीं दूर पहुंचा है. यहां तालाब देखते ही परिवार के लोगों का नहाने का मन हुआ. सभी नहाने में लग गए. वहीं दूर खड़ा डॉगी उनपर निगाहें जमाए हुए था. इतने में मालिक अपने डॉगी की वफादारी की परीक्षा लेने लगा. उसने डूबने की एक्टिंग शुरू कर दी. नजर पड़ते ही बिना देर लगाए डॉगी पानी में कूद गया और तैरते हुए मालिक तक जा पहुंचा. डॉगी ने किसी भी तरह से मालिक को किनारे तक खींच ही लिया. (Dog Viral Video)
यहां देखिए इस वीडियो को:-