मौत का LIVE VIDEO: दवा लेने गए युवक की हार्ट अटैक से मौत... मेडिकल स्टोर पर ORS लेने गया... 3 मिनट में तोड़ा दम... देखें दिल दहला देने वाला वीडियो....

डेस्क। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। मेडिकल स्टोर पर ORS लेने गए युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वीडियो में गिरने से पहले यह युवक स्टोर पर खड़े-खड़े कई बार अपने घबराहट और बैचेनी से परेशान सीने को सहलाता नजर आया। वीडियो दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद का बताया जा रहा है। 

मौत का LIVE VIDEO: दवा लेने गए युवक की हार्ट अटैक से मौत... मेडिकल स्टोर पर ORS लेने गया... 3 मिनट में तोड़ा दम... देखें दिल दहला देने वाला वीडियो....
मौत का LIVE VIDEO: दवा लेने गए युवक की हार्ट अटैक से मौत... मेडिकल स्टोर पर ORS लेने गया... 3 मिनट में तोड़ा दम... देखें दिल दहला देने वाला वीडियो....

Heart Attack Live Video, Shocking News

 

डेस्क। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। मेडिकल स्टोर पर ORS लेने गए युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वीडियो में गिरने से पहले यह युवक स्टोर पर खड़े-खड़े कई बार अपने घबराहट और बैचेनी से परेशान सीने को सहलाता नजर आया। वीडियो दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद का बताया जा रहा है। 

 

23 साल के इस युवक का नाम संजय था। फरीदाबाद के 33 फूटा रोड के मेडिकल शॉप पर एक 23 साल का युवक ओआरएस (ORS) लेने गया था, जहां कुछ ही देर बाद उसे हार्ट अटैक आ जाता है और सिर्फ 2-3 मिनट में ही उसकी मौत हो जाती है। हार्ट अटैक आने से पहले युवक को अपने सीने पर हाथ लगाते हुए भी देखा जा सकता है, जबकि अटैक पड़ने से पहले वो बिल्कुल ठीक-ठाक खड़ा हुआ मेडिकल स्टोर में दिखाई देता है।

 

संजय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के एटा जनपद का रहने वाला था। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मेडिकल स्टोर पर जब वो दवाई ले रहा था तो अचानक थोड़ी देर बाद वह नीचे गिर गया और उसे नीचे गिरता देख स्टोर पर मौजूद शख्स भी घबरा जाता है और दौड़ के उसके पास जाता है। देखें वीडियो......