Snake Viral News : चिड़ियाघर में दर्जनों सांपों के बीच फंसा शख्स, लेकिन फिर जो हुआ, नज़ारा देख नहीं होगा यकीन- देखें वीडियो...

Snake Snake Viral News : A person trapped among dozens of snakes in the zoo, but what happened then, you will not believe the sight - watch the video... Snake Viral News : चिड़ियाघर में दर्जनों सांपों के बीच फंसा शख्स, लेकिन फिर जो हुआ, नज़ारा देख नहीं होगा यकीन- देखें वीडियो...

Snake Viral News : चिड़ियाघर में दर्जनों सांपों के बीच फंसा शख्स, लेकिन फिर जो हुआ, नज़ारा देख नहीं होगा यकीन- देखें वीडियो...
Snake Viral News : चिड़ियाघर में दर्जनों सांपों के बीच फंसा शख्स, लेकिन फिर जो हुआ, नज़ारा देख नहीं होगा यकीन- देखें वीडियो...

Snake Viral News : 

 

नया भारत डेस्क : सांप जिन्हें देख अक्सर लोगों के पसीने छूट जाते हैं, अगर ऐसा मैं किसी व्यक्ति के सामने कोई सांप अचानक आ जाता है। तो वह डर जाता है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो बहादुरी से इंसानों का सामना करते हैं उन्हें पढ़ते हैं और उनके साथ रहते भी हैं फिर जंगलों में उन्हें छोड़ देते हैं। ऐसे ही एक शख्स का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बड़े-बड़े अजगरों के बीच बिना किसी डर के आराम से बैठा हुआ है, और वह शख्स ऐसे व्यवहार कर रहा है जैसे वह आम लोगों के साथ बैठा हो लिए आपको बताते हैं इसके बारे में। (Snake Viral News)

बता दे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था, इस वीडियो को एक नाम के यूजर ने शेयर किया है। और यह वीडियो इतना खतरनाक है, किस लोग देख देख कर डर रहे हैं आपको बता दे कि इस क्लिप में दिख रहा है कि एक शख्स विशाल और शक्तिशाली अजगरों के बीच में बैठा हुआ है। और उसके चेहरे पर जरा भी डर नहीं दिख रहा है बल्कि वह आराम से बातें कर रहा है, और स्माइल कर रहा है। हालांकि उसका ऐसे अधिकारों के बीच बैठना आपकी कमर में दर्द जरूर पैदा कर देगा यह वीडियो दिल चुप कर देगा। (Snake Viral News)