Dance Viral News: स्कूल टीचर ने पहाड़ी सॉन्ग पर काट दिए धर्राटे, नज़ारा देख लोगों की नहीं हट रही निगाहे- देखें विडियो...

Dance Viral News: School teacher danced to Pahari song, people couldn't take their eyes off seeing the scene - watch video... Dance Viral News: स्कूल टीचर ने पहाड़ी सॉन्ग पर काट दिए धर्राटे, नज़ारा देख लोगों की नहीं हट रही निगाहे- देखें विडियो...

Dance Viral News: स्कूल टीचर ने पहाड़ी सॉन्ग पर काट दिए धर्राटे, नज़ारा देख लोगों की नहीं हट रही निगाहे- देखें विडियो...
Dance Viral News: स्कूल टीचर ने पहाड़ी सॉन्ग पर काट दिए धर्राटे, नज़ारा देख लोगों की नहीं हट रही निगाहे- देखें विडियो...

Dance Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : बच्चे हों या बूढ़े या फिर कोई प्रोफेशनल डांसर इनके डांस से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर छाए ही रहते हैं. कई बार स्कूल और कॉलेज से भी डांस का वीडियो वायरल हो जाता है. इस बार भी ऐसा ही हुआ है. एक फिजिक्स टीचर का डांस वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वो स्कूल में ही लड़कियों के साथ पहाड़ी सॉन्ग ‘गुलाबी शरारा’ पर डांस शुरू कर देती है. (Dance Viral News)

टीचर ने मचाया धमाल

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कई गर्ल्स स्टूडेंट नजर आ रही हैं. उनके साथ उनकी फिजिक्स की टीचर भी दिखाई दे रही हैं. वो साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं और एकाएक डांस शुरू कर देती हैं. पहाड़ी सॉन्ग ‘गुलाबी शरारा’ पर टीचर और उनकी छात्राओं की जुगलबंदी देखते ही बन रही है. उनके डांस को देख कई बार ऐसा लगता है मानो वो कोई प्रोफेशनल डांसर हों. टीचर के एक-एक डांस स्टेप्स मोहित करने वाले थे. (Dance Viral News)

खूब वायरल हो रहा वीडियो-