Social Media Viral Video: चलती ट्रेन में गेट के पास खड़ी लड़की के साथ कुछ ऐसा हुआ जो उसको पड़ा भारी,जानिए कैसे...
Viral Video: Something happened to the girl standing near the gate in a moving train, which was heavy for her, know how ... Viral Video: चलती ट्रेन में गेट के पास खड़ी लड़कील के साथ कुछ ऐसा हुआ जो उसको पड़ा भारी,जानिए कैसे...




Social Media Viral Video :
आज हम आपके लिए जो वीडियो लेकर आए हैं हो सकता है इससे पहले इस तरह का वीडियो आपने देखा भी ना हो। आलम ये है कि लोग बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं।बता दें, लड़की ट्रेन के गेट पर एक हाथ हवा में लहराते हुए कलाबाजी दिखा रही थी तभी बराबर वाली पटरी पर दूसरी दिशा से ट्रेन आ गई। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि लड़की बुरी तरह डर गई और उसका सुंतलन तक बिगड़ गया। उसके दूसरे हाथ की भी पकड़ ढीली पड़ गई और ट्रेन से गिरने लगी। मगर तभी एक चमत्कार भी देखने को मिला।
वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं है, मगर पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया में खूब देखा जा रहा है। वीडियो इंस्टाग्राम पर gieddee के पेज पर भी अपलोड किया गया है जिसे अभी तक एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
देखे विडियो:
वीडियो को लाइक भी किया है।