Sher Ka Video: जंगल में अचानक दो शेर एक- दूसरे को देखते ही ऐसे भिड़े की दहल उठा पूरा जंगल - देखें वीडियो....
Sher Ka Video: Suddenly two lions in the forest saw each other and the whole forest got agitated - watch video.... Sher Ka Video: जंगल में अचानक दो शेर एक- दूसरे को देखते ही ऐसे भिड़े की दहल उठा पूरा जंगल - देखें वीडियो....




Sher Ka Video:
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर वाइल्ड एनिमल से जुड़े नजारे खूब शेयर किए जाते हैं. इसमें कभी दो जानवर आपस में भिड़ते हुए नजर आते हैं तो कभी आपस में प्यार लुटाते हुए. अभी दो शेरों की लड़ाई से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह दो शेर एक दूसरे को देखते ही भिड़ जाते हैं और काफी देर तक एक भयंकर लड़ाई में जुटे रहते हैं.दोनों की लड़ाई देख सारी शेरनियां भी एक पल के लिए सहम जाती हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दो शेरों की भयंकर लड़ाई
वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको नजर आएगा कि जंगल में दो शेर आमने-सामने आते ही पहले गुर्राते हैं और फिर एक दूसरे पर कहर बनकर टूट पड़ते हैं. दोनों की लड़ाई काफी देर तक चलती रहती है. मौके पर मौजूद सारी शेरनियां भी सहमी नजर आ रही है.
यहां देखें वीडियो