Monkey Viral News: बाघों के फ़ौज ने घेरकर रखा था बन्दर को, लेकिन मिला ऐसा चकमा, आँखों पर नहीं होगा भरोसा- देखें वीडियो...
Monkey Viral News: The army of tigers surrounded the monkey, but got such a hoax, eyes will not be trusted- watch video... Monkey Viral News: बाघों के फ़ौज ने घेरकर रखा था बन्दर को, लेकिन मिला ऐसा चकमा, आँखों पर नहीं होगा भरोसा- देखें वीडियो...




Bandar Ka Video:
नया भारत डेस्क : शेर, बाघ या चीता जैसे जानवर मिनटों में शिकार को दबोच लेते हैं. तो वहीं बंदर जैसे जानवर अपनी शरारतों के लिए प्रसिद्ध हैं. वे शेर और बाघ के साथ भी मस्ती करना नहीं भूलते हैं. एक वायरल वीडियो में बंदर पेड़ से लटककर लगातार बाघ को थप्पड़ रसीद किए जा रहा था. बाघ चाहकर भी उसे पकड़ नहीं पा रहा था. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो बाघों के एक झुंड और पेड़ पर बैठे बंदर से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह बंदर बाघों को यहां भी चकमा दे देता है. (Monkey Viral News)
बाघों को दिया चकमा
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक कई बाघ तालाब में नहा रहे हैं और गर्मी दूर भगा रहे है. तालाब के किनारे एक पेड़ भी नजर आ रहा है. उस पेड़ पर एक बंदर बैठा हुआ है. बाघ उसको लगातार घूरे जा रहे हैं. अचानक बंदर के हाथ से उसका खाने वाला कुछ सामान पानी में गिर जाता है. मगर यहां भी बंदर घबराता नहीं है बल्कि पेड़ की एक टहनी को पकड़कर पानी में उतर जाता है. वो बाघों के सामने से वापस अपने सामान को उठा लेता है और झट से पेड़ पर चढ़ जाता है. बाघ यहां हाथ आए शिकार को भी नहीं पकड़ पाते हैं. (Monkey Viral News)
यहां देखें वीडियो-