Bride Groom Video: जबरदस्ती दुल्हे को डांस सिखाने लगी दुल्हन, हरकत पर गुस्‍से से लाल हुआ दूल्‍हा, फिर किया कुछ ऐसा, आसपास खड़े मेहमान भी रह गये दंग...

Bride Groom Video: The bride forcefully started teaching dance to the groom, the groom became angry at her action, then did something like this, even the guests standing around were stunned... Bride Groom Video: जबरदस्ती दुल्हे को डांस सिखाने लगी दुल्हन, हरकत पर गुस्‍से से लाल हुआ दूल्‍हा, फिर किया कुछ ऐसा, आसपास खड़े मेहमान भी रह गये दंग...

Bride Groom Video: जबरदस्ती दुल्हे को डांस सिखाने लगी दुल्हन, हरकत पर गुस्‍से से लाल हुआ दूल्‍हा, फिर किया कुछ ऐसा, आसपास खड़े मेहमान भी रह गये दंग...
Bride Groom Video: जबरदस्ती दुल्हे को डांस सिखाने लगी दुल्हन, हरकत पर गुस्‍से से लाल हुआ दूल्‍हा, फिर किया कुछ ऐसा, आसपास खड़े मेहमान भी रह गये दंग...

Bride Groom Video :

 

नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर शादियों से जुड़े वीडियो खूब नजर आते हैं. इनमें कभी शानदार नजारे दिखते हैं तो कई बार ऐसा भी देखने में आया है शादी वाले दिन ही दूल्हा-दुल्हन में बात बिगड़ जाती है और मामला मारपीट तक पहुंच जाता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें शादी हो जाने के बाद मेहमान दूल्हा-दुल्हन से डांस की डिमांड रखते हैं. दोनों स्टेज पर भी आ जाते हैं लेकिन दूल्हा शरमाने लगता है. उसे शरमाता देख दुल्हन उसे डांस सिखाने लगती है. बस यही से खेल बिगड़ जाता है. (Bride Groom Video)

दूल्हे को डांस सिखाना पड़ा भारी

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी हो जाने के बाद दूल्हा-दुल्हन मेहमानों नाते रिश्तेदारों संग स्टेज पर डांस के लिए आते हैं. डीजे धमाकेदार गाना भी बजा देता है. सब डांस शुरू करते हैं मगर दूल्हा संकोच में पड़ जाता है. दुल्हन उसे गाइड करती है कि किस तरह रोमांटिक डांस किया जाता है. दुल्हन की इस अदा पर इंप्रेस होने के बजाय दू्ल्हा भड़क जाता है और गुस्से में उसे घिरनी की तरह नचाने लगता है. आप देखेंगे कि उसकी हरकत से दुल्हन फर्श पर गिर जाती है मगर दूल्हा फिर भी उसे घसीटता रहता है. (Bride Groom Video)

इंस्टाग्राम पर देखिए इस वीडियो को-